6 वर्ष की बच्ची की रेप के बाद हत्या. तीन आरोपी गिरफ्तार
देव श्रीवास्तवलखीमपुर खीरी। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में पड़ोसी के घर के बाहर झूला झूलने गई एक बच्ची का शव बुधवार सुबह आरोपियों की निशानदेही पर गांव के पक्षिम एक पुलिया के पास खून से लतपथ अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृत बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दो युवकों व उनकी मां पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की (6) वर्षीय बच्ची मंगलवार की दोपहर पड़ोसी के घर के बाहर पड़े झूले को झूलने गई थी। उसके कुछ देर बाद से वह बच्ची लापता हो गई। बच्ची के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर तक इधर-उधर ढूढने के बाद जब बच्ची का कोई पता नही चला तो परिजनों पुलिस के पास पहुँचे। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी के घर जाकर पूछताछ की जहाँ बच्ची झूला झूलने गई थी। इसके बाद पुलिस ने देर शाम पड़ोसी के रामाधीन और मसत्ती को हिरासत में लेकर थाने ले आई और वहां पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर आरोपियों के घर से पश्चिम सौ मीटर दूर रास्ते के किनारे पुलिया के अंदर से खून में लथपथ मासूम बच्ची का शव रात लगभग तीन बजे पुलिस ने बरामद किया। मृत बच्ची का नीले रंग का हॉफ लोवर खून से भीगा हुआ था और गले में खरोच के व रस्सी के निसान बने थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी विजय आन्नद ने बताया कि मृत बच्ची के पिता रमेश ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर फूलमती और उसके बेटों मसट्टी (13) रामाधीन (16) के खिलाफ धारा 363,302,201,376 डी 3/4 पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पैसे के लेनदेन में युवक को मारी गोली, चार नामजद
लखीमपुर खीरी। थाना धौरहरा क्षेत्र के शेखनपुरवा गांव मे एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने पैसे के लेन देन का विवाद दर्शाते हुए चार लोगो को नामजद किया है।
बताते चले कि सिसैया कला के निवासी आशिक अली (40) पुत्र सहीद की मंगलवार की रात ग्राम शेखनपुरवा मे धर्मकांटा के पास गोली मार कर हत्या की गई थी। आशिक की पत्नी रेशमा के मुताबिक मंगलवार की रात शेखनपुरवा के तीन लोग उसे लखनऊ निवासी व्यक्ति से हिसाब करने की बात कहकर घर से लाये थे। इसी रात आशिक के बडे भाई पच्चू ने शेखनपुरवा के ईट भट्ठे से लौटते हुए धर्मकांटा के पास गोलियो की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो उसे अपने भाई आशिक का शव मिला। इसके बाद घटना की खबर फैली और पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण बताते है कि उन्होने धर्मकांटा के पास फायरिंग की आवाजे सुनी थी और स्विफ्ट डिजायर गाडी से कुछ लोगो को भागते देखा था। छानबीन के दौरान पुलिस को आशिक अली की मोटरसाइकिल भी मौके से ही मिल गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें