प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धन उगाई करने वाले दो गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी। गरीबों के सिर पर छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसी आवास योजना के नाम पर धन उगाई करते हुए दो लोगों को रविवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मैगलगंज थाना क्षेत्र की चौकी औरंगाबाद के अंतर्गत ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नईम निवासी गोपालपुर थाना पसगवां व धीरेंद्र निवासी गोला को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस से यह शिकायत की गई थी कि इन दोनों द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लोगों से धन उगाही की गई है। जिससे बात पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मैगलगंज थाना प्रभारी ने जानकारी देते हैं बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से यह भी अपील की कि सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना में कोई भी अगर पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत तत्काल संबंधित चौकी व थाने में करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें