किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत हजारों किशोर किशोरियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत हजारों किशोर किशोरियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को जनपद के सभी ब्लॉकों पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक के चिन्हित विद्यालय में कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर-किशोरी के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही हिमोग्लोबिन की जांच भी की गई। साथ ही किशोर किशोरी मांशिक स्वास्थ्य, एनीमिया, महावारी, गैर संसारी रोग व नशा वृत्ति से जुड़ी जानकारी दी गई। लखीमपुर आर कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक योगेश वर्मा ने किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल सहित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



किशोर स्वास्थ्य मंच के प्रथम आयोजन में जनपद के समस्त विकास खण्डों में एवं शहरी क्षेत्र में मिला कर 16 इण्टर कॉलेजो में आयोजन किया गया । जिसमें बाँकेगंज के जानकी देवी इण्टर कॉलेज, बेहजम के किशान इण्टर कॉलेज, बिजुआ के जिला पंचायत इण्टर कॉलेज, धौरहरा के राजकीय इण्टर कॉलेज, ईशानगर के बीबीएलसी इण्टर कॉलेज, कुम्भी के पब्लिक इण्टर कॉलेज,

मितौली के जिला पंचायत इण्टर कॉलेज, मोहम्मदी के पीड़ी इण्टर कॉलेज, नकहा के श्री जवाहर लाल इण्टर कॉलेज, निघासन के जिला पंचायत इण्टर कॉलेज, पलिया के बलदेव बैदिक इण्टर कॉलेज, पसगवां के चंदन लाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, फ़रधान के किसान इण्टर कॉलेज, फूलबेहड़ के राजकीय इण्टर कॉलेज, रमियाबेहड़ के जिला पंचायत इण्टर कॉलेज व शहर लखीमपुर के आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में सफल आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में किशोर-किशोरियों का स्वास्थ परीक्षण कर संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के विषय पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आरपी दीक्षित ने सभी छात्र  छात्राओं एवं उपस्थित सभी अध्यापक महोदयों को कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए जानकारी दी कि समस्त आबादी का चौथाई हिस्सा है और इनका स्वस्थ रहना बेहद जरुरी है।



लखीमपुर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल, नोडल अधिकारी डॉ. आरपी दीक्षित, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा, डॉ. अर्बन कोऑर्डिनेट राहुल शाक्य, ममता हेल्थ से नीरज श्रीवास्तव आरकेएसके कोऑर्डिनेटर सचिन गुप्ता प्रिंसिपल मैम एवं समस्त अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।


टिप्पणियाँ