सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर हो गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई- विनोद गुप्ता

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर हो गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई- विनोद गुप्ता



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र में 21 अगस्त को नाबालिक किशोरी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में हिंदू जागरण मंच ने एक ज्ञापन सोमवार सुबह डीएम व एसपी को दिया। जिसमें आरोपियों पर गैंगस्टर और रासुका लगाने की मांग की गई।
हिंदू जागरण मंच के जिला संरक्षक विनोद गुप्ता ने बताया कि विशेष समुदाय के लोगों द्वारा एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद मामला संज्ञान में आने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में देरी की। जब संगठन ने इसका विरोध किया तो बमुश्किल मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और उसके बाद करीब 5 दिन तक उन्हें जेल नहीं भेजा। इससे पुलिस की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में है। ऐसे में ऐसे आरोपियों के हौसले और बुलंद हो जाएंगे। इन पर कठोर कार्यवाही होना जरूरी है। इसी कारण हिंदू जागरण मंच ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों पर गैंगस्टर और रासुका लगाने की मांग की है।


टिप्पणियाँ