रेल राज्य मंत्री ने बटन दबाकर व हरी झंडी दिखाकर बड़ी लाइन का किया शुभारंभ

रेल राज्य मंत्री ने बटन दबाकर व हरी झंडी दिखाकर बड़ी लाइन का किया शुभारंभ


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने बुधवार दोपहर लखीमपुर पहुंचकर बड़ी लाइन ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान जिले के दोनों सांसद व भाजपा विधायकों सहित रेलवे के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न हो इसे देखते हुए रेलवे द्वारा नजदीक के एक इंटर कॉलेज में उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां की गई थी।
डिस्टल इंडिया को बढ़ावा देने की जो मुहिम मोदी सरकार चला रही है उसी के क्रम में रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर स्थित धर्मसभा इंटर कॉलेज के प्रांगण में बटन दबाकर व हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया।


यह ट्रेन यात्रियों को लेकर सीतापुर तक गई है। उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण बनाए गए कार्यक्रम स्थल व रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग द्वारा किया जा रहा था। अपने संबोधन में सुरेश सी अंगड़ी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने योग के माध्यम से देश को पूरी दुनिया से जुड़ा है उसी तरह भारतीय रेल ने पूरे देश को जोड़ा है। उन्होंने भाजपा खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी व धौराहरा सांसद रेखा वर्मा को किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब जिले का विकास और तेजी से हो सकेगा। बड़ी लाइन से जुड़ जाने के चलते व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के लिए अपने घर से ही देश के किसी हिस्से में ट्रेन से पहुंच सकेंगे। जल्द ही यह ट्रैक मैलानी से जुड़ जाएगा। जिसके बाद लखनऊ और बरेली से जुड़ने के चलते लंबी दूरी की ट्रेनें भी लखीमपुर से होकर गुजरेगी।

करीब 3 साल पहले बंद हुई थी छोटी लाइन


28 अगस्त 2019 से लखीमपुर के लोगों को बड़ी लाइन की सौगात आखिर मिल ही गई। लंबे इंतजार के बाद रेल राज्य मंत्री ने लखीमपुर पहुंचकर बड़ी लाइन का शुभारंभ कर दिया। 15 अक्टूबर 2016 को छोटी लाइन को बंद कर दिया गया था। वह अब गुजरे जमाने की बात हो गई है। करीब 3 साल का समय ब्रॉडगेज को बनने में लगा है हालांकि अभी लखीमपुर से लखनऊ तक की यात्रा ही की जा सकेगी। जिसके लिए अभी दो ट्रेनों का संचालन ही शुरू किया गया। लखीमपुर से मैलानी तक का रूट बनने में अभी कुछ और समय है जिसके बाद यह लाइन लखनऊ और बरेली से जुड़ जाएगी। जिसके बाद खीरी जिले के लोग भी लखीमपुर स्टेशन से ही देश के किसी भी राज्य व शहर में पहुंच सकेंगे।

टिप्पणियाँ