आरपीएफ के दरोगा ने नाबालिग छात्र को जड़ा थप्पड़, रेल राज्य मंत्री ने कराया सस्पेंड
लखीमपुर-खीरी। ट्रेन का उद्घाटन देखने पहुंचे एक बच्चे को आरपीएफ दरोगा ने थप्पड़ जड़ दिया। दरोगा ने बच्चे के पास प्लेट फार्म टिकट न होने व इंजन पर चढ़ने का आरोप लगाया। इस दौरान एक मीडिया कर्मी के द्वारा घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने से मामला तूल पकड़ गया।
बड़ी लाइन का शुभारंभ देखने रेलवे स्टेशन पर खड़े एक नाबालिग छात्र को आरपीएफ के दरोगा रणजीत कुमार ने पकड़ लिया और उसे खींचकर एक कमरे में लेकर चला गया। जहां उसने इस छात्र को अपशब्द कहे और थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो एक पत्रकार द्वारा बना लिया गया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।
देखें वीडियो
रेल मंत्री के निर्देश पर छात्र को थप्पड़ मारने वाला दरोगा सस्पेंड
लखीमपुर-खीरी। बड़ी लाइन का शुभारंभ कार्यक्रम को देखने पहुंचे एक छात्र को आरपीएफ दरोगा द्वारा थप्पड़ मारने के मामले को डीएनएस न्यूज़ द्वारा रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी के संज्ञान में लाने के बाद दरोगा को सस्पेंड करा दिया गया। मंत्री जी ने कहा कि दरोगा द्वारा गलत कृत्य किया गया है। ऐसे में उसे तत्काल सजा मिलनी चाहिए। जांच बात की बात है।लखीमपुर रेलवे स्टेशन की बड़ी लाइन का शुभारंभ कार्यक्रम देखने के लिए बुधवार को सैकड़ों लोगों की भीड़ थी। इसी भीड़ में स्कूल की ड्रेस में एक नाबालिग छात्र भी खड़ा था। इस दौरान आरपीएफ के दारोगा रणजीत कुमार ने उसे पकड़ लिया और उसको एक कमरे में ले जाकर थप्पड़ जड़ दिया। दारोगा का आरोप था कि बच्चे के पास प्लेटफार्म टिकट नहीं था और वह ट्रेन के इंजन पर चढ़ रहा था। इधर, दारोगा द्वारा छात्र को पीटने के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद डीएनएस न्यूज़ द्वारा रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी को अवगत कराया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल आरपीएफ के अधिकारियों को दरोगा को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। जिस पर फौरी कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले पर सुरेश सी अंगड़ी ने बताया कि शुभ मौके पर इस दरोगा द्वारा जो कृत्य किया गया है वह क्षमा योग्य नहीं है। ऐसे में उस पर तत्काल कार्यवाही जरूरी थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें