रंगारंग कार्यक्रम कर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाई जन्माष्टमी
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन झंडी पैलेस में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन डॉ. इरा श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर वर्तमान डीआईजी की पत्नी प्रियंका सेन तथा एमएलसी पद के उम्मीदवार लखनऊ मंडल अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सक्सेना ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया l
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शशिबाला सक्सेना ने किया
इस मौके पर जिला महिला अध्यक्ष मंजुला बदरिया, अंजू सक्सेना, सुकीर्ति सक्सेना, रीमा श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, स्वर्णलता श्रीवास्तव, कुमुद सक्सेना, धीरज श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अमित सक्सेना, नीरज सक्सेना, अमित श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, शौर्य सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव व मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें