जमीनी रंजिश में ग्रामीणों को मारी गोली
परसेहरा बुजुर्ग निवासी देवेंद्र शुक्ला सोमवार की सुबह अपने खेत गए थे। वहां से लौटते वक्त गांव से डेढ़ सौ मीटर पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी। गोली देवेंद्र के दाहिने बाजू लगी। देवेंद्र के पुत्र संजीत उर्फ छोटू ने बताया कि जमीनी विवाद में गोली मारी गई है। गोली मारने वाले रिश्ते और परिवार के लोग हैं, जिन्हें पहचान लिया गया है। मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। सूचना पर एसएचओ राजकुमार ने गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल की है। घायल देवेंद्र को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रधान में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एसएचओ फरधान राजकुमार ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें