ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे निकाल कर निकली महिला से उचक्के ने छीने 19 हजार
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। बैंक से पैसे निकाल कर शुक्रवार की दोपहर घर जा रही एक महिला से एक उचक्के ने उसका झूला छीन लिया, जिसमें करीब 19 हजार रुपए व बैंक की पासबुक थी। जिसके बाद उचक्का पास ही के एक गन्ने के खेत में भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रधान थाना क्षेत्र के गांव पकरिया निवासी किरण देवी पत्नी राजकुमार लीला कुआं कस्बे में बनी इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से शुक्रवार की दोपहर 19 हजार रुपए निकालकर वापस अपने घर जा रही थी। इसी दौरान कुछ दूर चलने पर ही पीछे से आए एक उचक्के ने उनके हाथ का झोला छीन लिया। किरण देवी ने बताया कि झोले में ग्राहक सेवा केंद्र से निकाले हुए 19 हजार रुपए व बैंक पासबुक थी। उन्होंने यह पैसा भैंस खरीदने के लिए निकाला था। पीड़िता ने लीला कुआं चौकी पुलिस को तहरीर दी है। मामले की जानकारी पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें