शराब गोदाम के कर्मचारी से नकाबपोश बदमाशों ने लुटे 7 लाख 75 हजार, मारी गोली

शराब गोदाम के कर्मचारी से नकाबपोश बदमाशों ने लुटे 7 लाख 75 हजार, मारी गोली


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुटैया बाग मोड़ पर बाइक  सवार नकाबपोश बदमाशों ने अंग्रेजी शराब गोदाम के एक कर्मचारी को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश कर्मचारी के पास मौजूद बैग छीनकर भाग निकले, बैग में करीब 7 लाख 75 हजार रुपए होने की बात कही जा रही है। कर्मचारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उदयपुर में बने अंग्रेजी शराब के गोदाम के कर्मचारी घनश्याम सक्सेना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक बैग में करीब 7 लाख 75 हजार रुपए की रकम लेकर बैंक में जमा करने के लिए निकले थे, कुछ दूर चलने के बाद गोटिया बाग मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक में पीछे से लात मार दी। असंतुलित होकर घनश्याम बाइक समेत गिर गया।

यहां देखें वीडियो रिपोर्ट- क्या बोलींं एसपी खीरी खीरी पूनम


जिसके बाद बदमाश बैग छीनने लगे। बताया जाता है विरोध करने पर बदमाशों ने घनश्याम पर फायर झोंक दी जो उनके मुंह पर लगी है। जिसके बाद बदमाश बैग लेकर वहां से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घनश्याम सक्सेना को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मामले पर जानकारी देते हुए एसपी खीरी पूनम ने बताया कि बदमाशों ने जो रकम छीनी है उसका सही आंकलन अभी गोदाम प्रभारी द्वारा नहीं दिया जा सका है। बदमाशों ने हवा में फायर की थी जो रोटेट होकर घनश्याम के दांत में लगी है। बदमाशों की तलाशों में टीम को लगा दिया गया है।

टिप्पणियाँ