शिक्षक ने शारदा पुल से नदी ने लगाई छलांग, व्यापारी पर गिरा बिजली का तार, मौत

शिक्षक ने शारदा पुल से नदी ने लगाई छलांग, लापता


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पलिया नगर से छह किमी दूर शारदा नदी तटबंध पर गोला से पलिया आ रहे एक शिक्षक ने शारदा पुल अचानक छलांग लगा दी। मामले की सूचना आसपास के लोगों ने डायल 100 व कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और गोताखोरों की मदद से शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है।
शिक्षक प्रदीप कुमार (40) पुत्र लालाराम निवासी सर्वोदय नगर गोला बुधवार को जब अपने घर से पलिया स्थित अपने प्राथमिक विद्यालय मलिनियां आ रहा था तभी अचानक शिक्षक प्रदीप बस से शारदा पुल पर उतर गया। बताया जाता है की पहचान वाले कुछ उनके साथियों ने वहां खड़े होने के बाबत जानकारी ली।  जानकारी लेने पर उन्होंने किसी का इंतजार करने की बात कही, जिस पर वह लोग आगे निकल आए। बताया जाता है कि कुछ समय बाद प्रदीप ने शारदा पुल से नदी में छलांग लगा दी।  मामले की सूचना आसपास के लोगों ने डायल 100 व कोतवाली पुलिस को दी।


सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात एसआई रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और गोताखोरों के माध्यम से शिक्षक की तलाश शुरू कराई। शिक्षक के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर एसडीएम पूजा यादव व तहसीलदार अनिल कुमार यादव भी मौके पर जा पहुंचे और जानकारी हासिल की। खबर लिखे जाने तक नदी में छलांग लगाने वाले शिक्षक का कोई पता नहीं चल सका था।


घर के बाहर बैठे व्यापारी पर गिरा बिजली का तार, मौत

लखीमपुर-खीरी। कस्बा व चौकी खमरिया के अंतर्गत घर के बाहर बैठे एक व्यापारी के ऊपर बुधवार की सुबह बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कस्बा खमरिया निवासी व्यापारी राजेंद्र गुप्ता (40) अपने घर के दरवाजे पर एक चारपाई पर बैठे थे। इसी दौरान बुधवार की सुबह ऊपर से निकला बिजली का तार टूट कर राजेंद्र पर गिर गया। करंट लगने से राजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। किसी तरह लोगों ने तार को हटाया, लेकिन तब तक राजेंद्र की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में बिजली विभाग के प्रति काफी नाराजगी है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कई बार इन जर्जर तारों को लेकर विभाग के स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है परंतु इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया। जिस कारण आज यह घटना घट गई। व्यापारियों ने स्थानीय अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

टिप्पणियाँ