सड़क पर शव को रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस की कार्यशैली से थे नाराज
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुर जाने वाले मार्ग सराय नदी पुल पर बंजारा समाज के लोगों ने एक शव को रखकर रविवार को प्रदर्शन किया। बंजारा समाज के लोगों का आरोप था कि मृतक कि जिन विपक्षियों ने पिटाई की है जिससे उसकी मौत हो गई है उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर बमुश्किल रास्ते को खुलवाया।
थाना नीमगांव के बरूई टांडा निवासी जानी बंजारा उम्र 35 वर्ष की गत 3 दिन पूर्व बरूई निवासी हरद्वारी लाल गुप्त से मारपीट हुई थी। जानी बंजारा के गुप्तांग में गंभीर चोट लग गई थीः थाना नीमगांव में घटना की रिपोर्ट पंजीकृत कर जानी को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी में भर्ती कराया गया था। जहां जानी बंजारा की मृत्यु हो गई। जानी की मृत्यु के बाद गुस्साए परिजनों द्वारा लखीमपुर मैगलगंज मार्ग कस्ता निकट सरायन नदी के पुल के समीप सड़क पर शव रखकर रविवार को जाम लगा दिया गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग के बाद भीड़ को बमुश्किल तितर-बितर किया जा सका।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें