फाइनेंस की किस्त जमा करने के लिए दिया लूट को अंजाम
लखीमपुर-खीरी। अंग्रेजी शराब के कर्मचारी को गोली मारकर 7 लाख 75 हजार रुपए लूटने वाले एक बदमाश को खीरी पुलिस ने पकड़ लिया है। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मंगलवार की दोपहर एसपी खीरी पूनम ने दी।
उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस को सोमवार की रात ने मुखबिर की सूचना दी कि उल्ल नदी तिराहा महेवागंज चौकी क्षेत्र से एक बदमाश निकलने वाला है। जिसने अंग्रेजी शराब के कर्मचारी से लूट को अंजाम दिया था। इस पर सक्रिय होते हुए सदर कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ गाडा बंदी की और एक बाइक सवार को पकड़ा। जिसके पास से दो लाख पांच हजार रुपए सहित एक 315 बोर का नाजायज असलहा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपनी पहचान वीरेंद्र वर्मा उर्फ पहुना पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम बुड़हा थाना नीमगांव के रूप में दी है।
यहां देखें वीडियो
अपने कबूलनामें में उसने बताया कि सदर कोतवाली के मोहल्ला गुटैया बाग में अंग्रेजी शराब गोदाम के कर्मचारी घनश्याम सक्सेना को गोली मारकर उसने ही लूट को अंजाम दिया था। उस दौरान उसका साथी सुड्डू उर्फ अनुज पांडे उसके साथ था। वीरेंद्र वर्मा ने यह भी बताया कि उसने एक ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था जो किस्त न दे पाने के चलते फाइनेंस कंपनी ने खींच लिया था, इसी पैसे को जमा करने के लिए उसने इस लूट को अंजाम दिया था।
वीरेंद्र पर प्रधान थाना क्षेत्र में हत्या का मुकदमा 2014 में दर्ज हुआ था जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। पकड़े गए बदमाश को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें