मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए तीन शातिर सुपारी किलर
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। तीन सुपारी किलर को पलिया कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा है। यह तीनों एक हत्या की योजना बना रहे थे। यह जानकारी एसपी खीरी पूनम ने प्रेस वार्ता कर सोमवार की दोपहर दी।
उन्होंने बताया कि रविवार की रात पलिया कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन शातिर सुपारी किलर किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से शारदा पुल के पास मौजूद हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पलिया कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर घेराबंदी की, अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दी, जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनमें श्याम सुंदर पुत्र बिहारी निवासी बम्भिया थाना मितौली, सतेंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी सिक्ख टांडा थाना भीरा व मंजीत पुत्र चंद्रिका निवासी निपनिया थाना हैदराबाद शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, 9 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, 150 ग्राम नशीला पाउडर, तीन मोबाइल व 30 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्हें निर्मल सिंह निवासी सिक्ख टांडा थाना भीरा की हत्या करने के लिए गांव के ही साधु सिंह व सत्येंद्र सिंह ने सुपारी दी थी। इसी घटना को अंजाम देने के लिए वे घटनास्थल पर मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें