दुधवा के हाथियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ मिले हाथी, कहीं प्रेम-प्रसंग के चलते तो नहीं हुई प्रदीप की हत्या, लखीमपुर की अन्य प्रमुख खबरें

दुधवा के हाथियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ मिले हाथी


देव श्रीवास्तव
पलियाकलां-खीरी। दुधवा नेशनल पार्क में हाथी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दूसरे दिन बेस कैंप में हाथियों का परीक्षण किया गया। यहां पर हाथियों का चेकअप करने के साथ ही उनका वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। डाॅक्टरों के अनुसार 2018 की तुलना में सभी हाथी वर्तमान में काफी स्वस्थ हैं तथा पिछली बार की तुलना में उनके स्वास्थ्य में बढ़ोत्तरी हुई है और वह काफी तंदरूस्त भी हैं।
  दुधवा नेशनल पार्क में शनिवार को हाथी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन एफडी संजय पाठक ने किया था। जिसके बाद हाथियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर के दूसरे दिन बेस कैंप और दुधवा में हाथियों का परीक्षण हुआ। यहां उनको डिवार्मिंग और वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। डाॅक्टर केके शर्मा व उनकी टीम ने बताया कि हाथी पिछले मई 2018 की तुलना में काफी स्वस्थ हैं तथा दुधवा पार्क प्रशासन की बेहतर देखरेख के नतीजे के कारण वह तंदरूस्त भी हो गए हैं। दुधवा वार्डेन शशिकांत अमरेश ने बताया कि नौ सिंतबर को हाथियों का परीक्षण करतनिया घाट में किया जाएगा। जिसके बाद 10 सितंबर को हाथी कैंप में शांतिपूर्वक परीक्षण एवं वैक्सीनेशन के बाद हाथियों के प्रोत्साहन के लिए हाथी भोज दावत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उनके मनपसंद भोजन जैसे गन्ना, गुड़, केला, खीरा आदि परोसा जाएगा।
बताया कि हाथियों की दावत में हाथी अपना मनपसंद भोजन पसंद करते हैं। जिसको लेकर पार्क प्रशासन तैयारी कर रहा है।


सीएचसी में डाक्टरों की सुरक्षा के लिये तैनात किये गये पुलिस कर्मी

पलियाकलां-खीरी। गुरुवार की देर रात इलाज के लिये सीएचसी पहुंचे घायल व उसके परिजनों से ड्यिूटी पर तैनात डाक्टर से किसी बात को लेकर कहा सुनी के बाद घायल के परिजनों ने डाक्टर से अभद्रता करते हुए मारपीट पर अमादा हो गये थे। रात के विवाद के बाद सुबह सीएचसी स्टाफ ने ओपीडी ठप करते हुए तहसीलदार व कोतवाल से मुलाकात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था व कार्रवाई की मांग की थी। शनिवार को डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर कोतवाल ने पुलिस बल तैनात किया। जो प्रतिदिन अब निर्धारित समय तक तैनात रहेगा।
  बता दें कि गुरुवार को डाक्टर पर हमले के प्रयास के बाद आक्रोशित सीएचसी कर्मियों ने शुक्रवार की सुबह अचानक ओपीडी बंद कर दी थी। ओपीडी बंद होने से सीएचसी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को कुछ समय के लिये समस्याओं का सामना करना पड़ा था। सीएचसी अधीक्षक डा. हरेंद्र नाथ वरुण की अगुवाई में पूरा स्टाफ तहसील पहुंचा था और तहसीलदार अनिल कुमार यादव से मुलाकात करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद स्टाफ कोतवाली पहुंचा और कोतवाल डीके सिंह ने मुलाकात करते हुए कार्रवाई की मांग रखी थी। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाल ने सीएचसी गेट पर पुलिसब कर्मी तैनात कर दिये हैं। जो रोजाना निर्धारित समय तक तैनात रहा करेंगे।

बिजली चेकिंग के नाम पर एसडीओ व जेई धौरहरा पर लगा लूट का आरोप
पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

खमरिया-खीरी। वैसे तो बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा रूटीन चेकिंग आम बात होती है, जो समय-समय पर होती रहती है, लेकिन बिजली विभाग की चेकिंग जब अधिकारियों की ऊपरी कमाई का जरिया बन जाय, तो चेकिंग खास हो जाती। कुछ ऐसा ही मामला तहसील धौरहरा क्षेत्र में स्थित कस्बा खमरिया से प्रकाश में आया है। जहां एसडीओ व जेई धौरहरा पर भ्रष्टाचार, चेकिंग के नाम पर नाजायज दबाव बनाने व गृहस्वामी की अनुपस्थिति में इनवर्टर, बैटरा, स्टेप्लाइजर आदि समान उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए कस्बा  निवासी वीपी रस्तोगी ने मुख्यमंत्री से उक्त अधिकारियों की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ-साथ एसडीओ व जेई धौरहरा के द्वारा किये जा रहे जनता के शोषण को रोकने की मांग की।
  कस्बा निवासी वीपी रस्तोगी के कस्बा खमरिया के पंडितपुरवा रोड स्थित मकान में शनिवार को एसडीओ व जेई धौरहरा बिजली चेकिंग के नाम पर गृहस्वामी की गैर मौजूदगी में मकान के अंदर अपने साथियों के साथ दाखिल हुए मकान में दो किलोवाट का कमर्शियल कनेक्शन होने के बाद भी पीछे चल रहे नवनिर्माण कार्य में लगे मजदूरों से 2000 रुपये खर्चा पानी के नाम पर मांगे लेकिन मजदूरों द्वारा मकान मालिक के आने की बात कही गयी। जिससे ये अधिकारी गुस्सा हो गए व मकान में लगे इनवर्टर, बैट्री, स्टेपल्जर व तार तथा दो एलईडी सात वाट के बल्व अपने साथ गाड़ी में भर ले गए। जिसके बाद घर पहुंचने पर हुई जानकारी पर वीपी रस्तोगी ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत के दौरान आरोप लागते हुए बताया है कि बिजली विभाग के उक्त अधिकारियांे के भ्रष्टाचार की शिकायत पहले भी 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी, जिसकी खुन्नस पहले से अधिकारी खाये हुए थे। खुन्नस के चलते उक्त अधिकारियों द्वारा पीड़ित का सामान भर के अपने साथ ले गए और फोन से जानकारी करने पर ऑफिस आकर बात करने की बात बताई जा रही है। जब एसडीओ जैसे जिम्मेदार अधिकारी उपभोक्ताओं का सामान उठा ले जाने के बाद पीड़ित को कारण न बताना और ऑफिस बुलाकर सांठ-गांठ करने की बातें क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्रों की माने तो एसडीओ धौरहरा व जेई द्वारा लगाए गए प्राइवेट लाईनमैन ग्रामीण क्षेत्रो में 100 से 200 रुपये प्रतिमाह लेकर अवैध रूप से बिजली जलाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करते है और बाद में उक्त अधिकारियों से पकड़वा कर अवैध धन उगाही का जरिया बनते है। चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों को हजारों रुपये जुर्माने का भय दिखाकर अवैध वसूली कर रहे है। इस दौरान जेई से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित थाने से संपर्क कर लें।


कहीं प्रेम-प्रसंग के चलते तो नहीं हुई प्रदीप की हत्या

सिंगाही-खीरी। शनिवार को थाना क्षेत्र के रहीमपुरवा में कस्बे के युवक की पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में प्रेम प्रसंग की वजह सामने आई है। वही पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।
  कस्बे वार्ड नंबर नंबर 6 का रहने वाला प्रदीप 24 साल शुक्रवार को घर से निकला था। शनिवार को उसका रहीमपुरवा गांव के उत्तर अशोक वर्मा के गन्ने के खेत मे पङा पाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर मृतक के भाई सुग्रीव की तहरीर पर रामनगर के दो लोगों  खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज लिया था। इसके बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी के जुटी है। वही मामले में प्रेम प्रसंग की बात समाने आई है। बताया जाता है कि प्रदीप का प्रेम प्रसंग रामनगर की एक युवती के साथ चल रहा था। इसके चलते शुक्रवार को युवती ने कईबार फोन कर मिलने के लिए अपने घर बुलाया था। बताया जाता है कि जब प्रदीप युवती से मिलने पहुंचा तो घरवालों को पता चल गया जिसके उन्होंने उसकी लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दी और शव रहीपुरवा लेजाकर फेंक दिया। फिलहाल घटना की असली वजह की जानकारी पुलिस द्वारा खुलासा किए जाने के बाद हो सकेगा। खुलासे को लेकर एसओ अजय कुमार राय आरोपियों को एक-दो दिन में गिरफ्तार कर जेल भेजकर खुलासा किया जाएगा।

पांच हजार के ऊपर बकायेदारों के कटेंगे विद्युत कनेक्शन

पलियाकलां-खीरी। विद्युत विभाग अब पांच हजार रूपए से ऊपर के बकाएदारों पर शिकंजा कसने की रणनीति बना रहा है। ऐसा इसीलिए है कि ऊपर से विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद बुधवार व शनिवार को बकाएदारों पर बिजली विभाग की नजर रहेगी। इन दोनों दिनों में कनेक्शन काटे जाएंगें। अब तक विभाग की तरफ से कई पर कार्रवाई की जा चुकी है जबकि नौ लोगों ने मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।
  एसडीओ विद्युत संजय कुमार ने बताया कि अधिशाषी अभियंता के निरीक्षण के बाद से विभाग ने सख्ती तेज कर दी है। बताया कि पांच हजार से ऊपर बकाया होने पर कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत कई लोगों पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा कटे हुए कनेक्शन बिना जमा हुए जुड़े पाए जाने पर एफआईआर भी की जा रही है। इसके तहत अब तक नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। अब बुधवार व शनिवार को पांच हजार से ऊपर बकाएदारों के कनेक्शन को काटने का अभियान चलाया जाएगा।


घर से नाराज होकर चार लड़के फरार, मामला दर्ज 

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। कोतवाली गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के अन्तर्गत क्षेत्र के चार लड़के कहीं गायब हो गये। काफी तलाश करने के बाद परिजनों के पास फोन आया और चारों ने घर से नाराज होकर चले जाने की बात कही तथा वापस आने से इंकार कर दिया। उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक चाचा ने अपने भतीजे व उसके अन्य तीन सााथियों के कहीं चले जाने की बात पुलिस को दी तहरीर में बताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
   पुलिस को दी तहरीर में प्रशान्त वर्मा पुत्र संजीव वर्मा के चाचा पंकज कुमार पुत्र चन्द्रभाल निवासी ग्राम रजागंज थाना गोला ने कहा है कि सात सितम्बर को दोपहर दो बजे प्रशान्त वर्मा के तीन अन्य साथी अवनीश वर्मा पुत्र रामनरेश निवासी अर्जुन नगर कालोनी गोला, आकाश वर्मा पुत्र सत्यपाल वर्मा निवासी वनभल्लिया, अभिषेक वर्मा पुत्र भारत प्रसाद वर्मा निवासी ललताबेहड़ थाना नीमगांव हालपता भूतनाथ गोला मेरे घर आये और कोचिंग की बात कहकर प्रशान्त वर्मा को साथ लेकर चले गये। देर शाम तक जब प्रशान्त घर नहीं आया तो उपरोक्त लड़कों के परिजनों से वार्ता की गई तो पता चला चारो लड़के गायब है। शनिवार की रात प्रशान्त के भाई प्रियांशू के मोबाइल पर फोन आया जिस पर प्रशान्त ने नाराज होकर घर से चले जाने की बात कही और कहा कि घर नहीं आऊंगा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामलें की छानबीन कर रही है।

ग्राम पंचायत अधिकारी की मौत पर आक्रोश

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। हाल ही में ब्लाक कुम्भी में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी त्रिवेंद कुमार ने एक किसान संगठन के द्वारा खुली बैठक में अपमानित किये जाने से क्षुब्ध होकर स्वयं की जीवनलीला समाप्त कर ली थी। जिसके बाद पूरे जनपद के ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों तथा ब्लाक कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी ब्लाकों में विरोध प्रदर्शन किया गया। ब्लाक कुम्भी के ग्राम पंचायत अधिकारी सरदार सिंह राना, आलोक अवस्थी, ललित वर्मा, संजय वर्मा आदि ने भी ब्लाक परिसर से सदर चैराहे तक पैदल कैण्डिल मार्च निकालते हुए सदर चैराहे पर पहुंच कर कैण्डिल जलाकर दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अवैध असलहों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

निघासन-खीरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पढ़ुआ व ढखेरवा चैकी पुलिस ने वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया। मामला दर्ज कर रविवार उन्हें जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। रविवार सुबह करीब ढाई बजे मुखबिर की सूचना पर पढ़ुआ चैकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी, सिपाही अखिलेश यादव, मुजीबुर्रहमान,  व ढखेरवा इंचार्ज कमलेश कुमार  ने शिवलाल पुरवा मोड़ से चस्मुद्दीन पुत्र इस्माइल निवासी डंडूरी को तीन सौ पंद्रह बोर तमंचा मय कारतूस व सुरेश पुत्र रंगी लाल निवासी दुलही को तीन सौ बारह बोर तमंचा मय कारतूस के गिरफ्तार कर लिया। चस्मुद्दीन गुण्डा एक्ट में छः माह के लिये जिला बदर किया गया है। मामला पंजीकृत उन्हें जेल भेजा गया है।


दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक पूनम द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियान के अंतर्गत सिंगाही पुलिस ने दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में वंछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना सिंगाही में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 186/18 धारा 376 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त फिरोज खां पुत्र मुस्ताक खां निवासी ढखेरवा खालसा थाना निघासन जो की उपरोक्त मुकदमों में वंछित अपराधी था, जिसे सिंगाही पुलिस ने गिरफ्तार कर के जिला कारागार भेज दिया है।

टिप्पणियाँ