चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजी गई जेल
अमित शर्मा
शाहजहांपुर। पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार सुबह पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता पर आरोप है कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पीड़िता को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एसआईटी पहले ही पीड़िता की गिरफ्तारी के संकेत दे चुकी थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए सोमवार को विधि छात्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया था। जिसके बाद विधि छात्रा ने मंगलवार को स्थानीय जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत के लिये अर्जी लगाई थी जो कि अपर जिला जज प्रथम सुधीर कुमार पंचम के यहां पेश हुए थी। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद छात्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 26 सितम्बर की तारीख तय की थी।
लेकिन विशेष जांच दल ने अदालत में सुनवाई और उस पर आने वाले फैसले से पहले ही बुधवार सुबह पीड़िता को उसके घर से गिरफ्तार लिया। जिसके बाद सुरक्षा घेरे में पीड़िता को कोतवाली लाया गया। विशेष जांच दल ने मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर में चिकित्सीय जांच कराने के बाद पीड़िता की कोर्ट में पेश किया। अदालत ने पीड़िता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पीड़िता के तीन साथी पहले से है जेल में
भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले की जांच भी एसआईटी द्वारा की जा रही थी। एसआईटी ने रंगदारी मामले में 20 सितम्बर को को जेल भेज गए संजय, सचिन व विक्रम को भी वो वीडियो दिखाए गए, जिसमें वो लोग रंगदारी मांगने की बात कर रहे थे। जिसके बाद तीनों ने वीडियो में खुद के होने और चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने की बात को कबूल लिया। मंगलवार को एसआईटी ने जेल में बंद पीड़िता के साथी सचिन सेंगर और विक्रम का 95 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर जेल से बाहर निकाला था और पूछ्ताछ शुर कर दी थी।देखें वीडियो
https://youtu.be/nU6sFaHr8no
रंगदारी मांगने में पीड़िता की संलिप्तता आई थी सामने
एसआईटी मुखिया नवीन अरोड़ा पहले ही पीड़िता की गिरफ्तारी के संकेत दे चुके थे। उन्होंने पहले ही बताया दिया था कि जांच के दौरान टीम को जो साक्ष्य मिले है उसके आधार पर रंगदारी मामले में पीड़िता की संलिप्तता आई सामने आई थी।दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद को एसआईटी पहले ही भेज चुकी है जेल
विधि छात्रा के यौन शोषण केस में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने बीते 20 सितम्बर उनके आश्रम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को जेल में बंद स्वामी चिन्मयानंद की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उनको लखनऊ स्थित पीजीआई के लिए रेफर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पीड़ित छात्रा चिन्मयानंद के कॉलेज में पढ़ती है। उसने चिन्मयानंद पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। इसकी गूंज सुप्रीम कोर्ट में हुई। देश की सबसे बड़ी अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो सदस्यीय विशेष पीठ गठित करवा कर पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का आदेश दिया था। वहीं चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले की जांच भी एसआईटी द्वारा की जा रही थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें