छः शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की तीन मोटरसाइकले व आभूषण बरामद भी बरामद
अमित शर्मा
शाहजहांपुर। मिर्जापुर व खुदागंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को चोरों की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए छः शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकले व चोरी किये गए सोने-चांदी के जेवरात समय 22 हजार रुपये भी बरामद कर लिए।
पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने बताया कि , मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक सुधाकर पांडे व खुदागंज थानाध्यक्ष वकार अहमद के नेतृत्व में पुलिस की एक संयक्त टीम अपराधियो की धड़पकड़ में लगी हुई थी। इस बीच मुखबिर ने टीम को बताया कि नूरपुर तरसौरा से ग्राम जगपुरा जाने वाली
सडक पर स्थित भट्टे से कुछ दूर एक खते में कुछ लोग चोरी के माल का इस्साबट करने के लिए इकट्ठा हुए है।
टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए कलान थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी नेत्रपाल, वसई निवासी जितेंद्र, मिर्जापुर निवासी विवेक इसी थाना क्षेत्र के कीलापुर निवासी शरदवीर, थरिया निवासी कश्मीर व बंदायू जिले थाना व कस्बा अलापुर निवासी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी के अनुसार, टीम ने चोरों के कब्जे से 22 हजार रुपये, चोरी की तीन मोटरसाइकले व चोरी किये गए सोने-चांदी के जेवरात और अवैध असलाह बरामद किये है। पूछ्ताछ में चोरों ने कलान व मिर्जापुर क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी की घटनाओ को कबूला है। उन्होंने बताया कि नेत्रपाल, जितेंद्र,शरदवीर,देवेंद्र चोरी के कोई मामले में पहले भी जेल जा चुके है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें