नेपाल के आंसू निकाल रहा है प्याज, भारत से बढ़ी प्याज की तस्करी

नेपाल के आंसू निकाल रहा है प्याज, भारत से बढ़ी  प्याज की तस्करी


प्याज की तस्करी बढ़ी, कीमत पहुंची 160 के पार

फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। भारत ने नेपाल को प्याज भेजने पर रोक लगा दी है इसके बाद नदी घाटों एवं चोरी छुपे प्याज की तस्करी भारत से नेपाल की सीमाओं पर जारी है । हालांकि एजेंसियां उसे रोक पाने में असफल हो रही है। छोटी छोटी मात्रा में नेपाली युवा प्याज ले जा रहे हैं उनका कहना है कि हमारे नेपाल में ₹160 नेपाली मुद्रा में प्याज की कीमत हो गई है भारत में 70 से ₹80 के बीच प्याज की कीमत है।

प्याज यहां नेपाल के मुताबिक सस्ता मिल रहा है हम इसे ले जा रहे हैं क्योंकि नेपाल से भारत का रोटी और बेटी का संबंध है। इसलिए सरकारी एजेंसियां भी इस पर रोक लगा पाने में नाकाम सिद्ध हो रही हैं सरकार की मंशा है कि भारतीय प्याज पहले भारतीयों को पूरा हो जाए उसके बाद ही नेपाली या अन्य देशों को दिया जाए!

भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बार्डर से प्याज लेने आए एक युवक रमेश बसंत का कहना था कि सेब से महंगा प्याज हो गया है मजबूरी है कि हमें भारत प्याज लेने जाना पड़ रहा है भारत सरकार ने प्याज पर रोक लगा दी है! बॉर्डर की तकरीबन सभी मंडियों में प्याज की बिक्री एक साथ तेजी से बढ़ गई है!


कोतवाल ने ग्राम प्रधानों संग की बैठक, हटवाया अतिक्रमण



गौरीफंटा- भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा थाना अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के प्रधानों एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ कोतवाल गौरीफंटा में पीस कमेटी की मीटिंग की। जिसमें त्योहारों के मद्देनजर ग्रामीणों को होने वाली असुविधा एवं सुरक्षा पर चर्चा हुई। गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद्र ने आए हुए सभी ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि उनके गांव में नशे को लेकर यदि कोई युवा नेपाली युवकों से ज्यादा मेल मिलाप रख रहा है तो उस मामले की तुरंत पुलिस को सूचना दें जिससे नेपाली युवक सीधे-साधे थारू जनजाति के युवाओं को बहला-फुसलाकर नशे के धंधे में ना ला पाए।

मीटिंग में एसआई शंकर धर भट्ट ने कहा कि कोतवाली इलाके में आने वाली बाजारों में अतिक्रमण जैसी शिकायतें बहुत आ रही हैं सभी दुकानदार अपनी हद में रहते हुए व्यापार करें। बैठक में एसआई चुन्नू लाल, पूर्व छेदिया के प्रधान रामनरेश, सरिया पारा के रामबहादुर, बनगवां के रामबहादुर, चंकी गुप्ता सहित कई प्रमुख ग्राम प्रधान एवं व्यापारी सम्मिलित हुए!

टिप्पणियाँ