त्रिवेंद्र आत्महत्या प्रकरण के एक आरोपी का धन उगाही वाला ऑडियो हुआ वायरल

त्रिवेंद्र आत्महत्या प्रकरण के एक आरोपी का धन उगाही वाला ऑडियो हुआ वायरल



देव श्रीवास्तव

लखीमपुर-खीरी। वीडियो त्रिवेंद्र आत्महत्या प्रकरण में रविवार को एक नया जिन्न निकल कर सामने आ गया है। त्रिवेंद्र को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक प्रधान से विकास कार्यों का ब्यौरा मांगने की नोटिस को मैनेज कराने के लिए 70 से 80 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।
5 सितंबर को त्रिवेंद्र ने पंखे के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर अपने घर पर फांसी लगा ली थी। इस प्रकरण में पुलिस ने 9 लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया था। जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया था और 5 फरार चल रहे हैं। इसी बीच रविवार की सुबह सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक ऑडियो वायरल होने लगा है बताया जा रहा है यह ऑडियो त्रिवेंद्र आत्महत्या प्रकरण में दोषी एक आरोपी किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला का है जोकि मितौली का ही रहने वाला है। इस ऑडियो में यह नेता एक प्रधान से विकास कार्यों का ब्यौरा मांगने की नोटिस भेजकर मामले को मैनेज करने के लिए 70 से 80 हजार रुपए की मांग कर रहा है। मामले में पुलिस जहां फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है वहीं इस ऑडियो के वायरल होने के बाद मामले से जुड़े कई और पहलू सामने आने का अंदेशा जताया जा रहा है। 



हालांकि इस ऑडियो को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


टिप्पणियाँ