पैसे के लेनदेन को लेकर हुई अधेड़ की हत्या
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया। अधेड़ का शव गांव के बाहर एक खेत में शुक्रवार की सुबह मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
निघासन थाना क्षेत्र के गांव दुलही निवासी राम मोहन (55) पुत्र रामधार का शव गांव के बाहर एक खेत में लगे टावर के नीचे शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं मृतका की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर में गांव के सोबरन सहित तीन अन्य के विरुद्ध हत्या किए जाने की तहरीर दी गई है। मृतका की पत्नी का आरोप है कि राम मोहन से सोबरन ने पैसा लिया था जो वापस नहीं कर रहा था इसी के चलते दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद सोबरन ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर राम मोहन की हत्या कर दी है।
मामले पर जानकारी देते हुए निघासन कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें