पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली, एक हवलदार भी घायल

पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली, एक हवलदार भी घायल


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। निघासन कोतवाली पुलिस और पशु तस्करों के बीच सोमवार की रात हुई मुठभेड़ में जहां एक बदमाश को गोली लगी है। वहीं एक हवलदार भी घायल हो गया है। मौके से दो बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल बदमाश व हवलदार जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
सोमवार की रात निघासन कोतवाल दीपक शुक्ला अपने अधीनस्थों के साथ गश्त पर थे इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो में कुछ पशु तस्कर प्रतिबंधित पशुओं को ले जा रहे हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम सोठियाना के पास पुलिस ने घेराबंदी की, इसी दौरान वहां से स्कॉर्पियो निकली पुलिस के इशारा देने पर गाड़ी नहीं रोकी गई, इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इसी दौरान दो बदमाश गाड़ी से कूद कर भाग निकले। वहीं गाड़ी चला रहे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दी। जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने भी फायर की जिसमें बदमाश के पेट से गोली लगी। जिसके बाद बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मुठभेड़ में एक हवलदार भी घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि जिस बदमाश को पकड़ा गया है उसका नाम जूनैल है।


स्कॉर्पियो गाड़ी सहित तीन पशु तस्करों को भी कब्जे में ले लिया गया है। वहीं फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

टिप्पणियाँ