खेत देखने गए वृद्ध की सिर कटी लाश मिली
शिरीष श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम खेत देखने गए वृद्ध की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से नृसंश हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना व कस्बा मैलानी के मोहल्ला ईदगाह निवासी कंधइया (60) पुत्र चंद्रबली का खेत खुटार रोड पर स्थित एक पेट्रोल पम्प से करीब है। कंधइया रोज ही अपने खेत की रखवाली करने जाते थे। इसी के चलते वह सोमवार की देर शाम भी खेत देखने गये थे। शाम करीब 7:30 बजे ग्रामीणों को कंधइया की सिर कटी लाश दिखी। पास ही में कलाई की मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी। सूचना पाकर पुलिस व परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।
कयास लगाये जा रहे हैं कि हत्यारों ने गाड़ी से खींचकर धारदार हथियारों से गर्दन काटकर कंधइया को मौत के घाट उतार दिया है। परिजनों द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी गई है मैलानी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार भी कार्यवाही की जाएगी, फिलहाल परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें