लखीमपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज
देव श्रीवास्तव
क्रिकेट की क्षेत्रीय प्रतिभाओ को प्रोत्साहन देने व और उनकी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से पिछले वर्ष की भांति इस साल फिर से लखीमपुर प्रीमियम लीग -सीजन 2 की शुरुआत आगामी 2 अक्टूबर 2019 को प्रातः 11 बजे से की जा रही है।
यह प्रतियोगिता रॉयल क्रिकेट एकाडमी, दीपक एडुकेशनल सोसाइटी और तराई वेल फेयर एसोसिएशन व क्षेत्रीय समाजसेवियों के सक्रिय सहयोग से आयोजित की जा रही है। जिसकी जानकारी रॉयल क्रिकेट एकैडमी के कोच श्याम मोहन श्रीवास्तव ने स्थानीय स्पाइसी बाइट रेस्टोरेंट में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
लखीमपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 में इस बार जिले के कई टीमों के अलावा अन्य जिलों जैसे बहराइच, लखनऊ, कानपूर, पूरनपुर, बरेली की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं,साथ ही श्रीलंका से निशांत समार्कोडे और नेपाल से राजबीर सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं, पहला उद्धघाटन मैच आर. सी. ए. -ए और आर. सी. ए.-बी. के बीच 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से वाई. डी. कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की चेयर पर्सन श्रीमती पुष्पा सिंह जी रहेंगी।
2 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में रोजाना चार मैच खेले जाएंगे, 2 मैच वाई डी कॉलेज के मैदान पर दो लालपुर स्टेडियम में होंगे, फाइनल मैच 6 अक्टूबर को वाई डी कॉलेज के मैदान पर होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें