टेरर फंडिंग के चारों आरोपियों को कोर्ट से एटीएस ने रिमांड पर लिया

टेरर फंडिंग के चारों आरोपियों को कोर्ट से एटीएस ने रिमांड पर लिया


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। टेरर फंडिंग में पकड़े गए चारों आरोपियों को सोमवार लखनऊ से पहुंची एटीएस टीम ने सीजीएम कोर्ट से अपनी रिमांड पर ले लिया है। चारों आरोपियों को 11 अक्टूबर को खीरी पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था। जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया था।
लखनऊ से लखीमपुर खीरी पहुंचे एटीएस टीम के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए सीजीएम कोर्ट से रिमांड पर लिया गया है। वहीं पुलिस पूछताछ में  यह बात सामने आई है कि चारों आरोपियों के पास से जो कई देशों के सिम व मोबाइल बरामद हुए थे उनकी प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है यह लोग मनी एक्सचेंज को लेकर कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे नेपाली मनी को नूरा और भारतीय मनी को भूरा कोड वर्ड से संबोधित करते थे। सभी आरोपियों के मोबाइल फोन को एफएसए को डाटा रिकवरी के लिए भेज दिया गया है। इन आरोपियों के पास से करीब 6 लाख रुपए भारतीय व नेपाली करेंसी बरामद हुई थी। एटीएस की टीम इन चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

टिप्पणियाँ