सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत, एक घायल


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोला मोहम्मदी मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात को मजदूरी कर लौट रहे चार मजदूरों को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र की चौकी रहरिया के ग्राम नंदापुर निवासी श्याम नारायण व सियाराम पुत्रगण श्री कृष्ण सहित शीतल पुत्र तेजा सिंह, राजेश पुत्र बाबू दूरदराज के क्षेत्रों में मजदूरी के लिए जाते हैं। बृहस्पतिवार की रात यह सभी मजदूरी कर अपने गांव वापस आ रहे थे तभी गांव से कुछ ही दूर पर गोला मोहम्मदी मार्ग पर स्थित फुलवारी बाई गेस्ट हाउस के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने चारों को टक्कर मार दी। टक्कर से मौके पर श्याम नारायण शीतल व राजेश की मौके पर मौत हो गई वहीं सियाराम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सियाराम की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

टिप्पणियाँ