पति ने पत्नी व खुद को मारी गोली, भर्ती
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक पति ने सोमवार कि सुबह अपनी पत्नी को गोली मार दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली। दोनों को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी अनुराग तिवारी ने सोमवार को एकाएक अपनी पत्नी को अपने भाई की लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। फायर की आवाज सुनकर घर के सभी लोग इकट्ठा हो गए, आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार के लोगों द्वारा बताया गया कि अनुराग काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था वह इससे पहले खुद भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें