ऐस सिटी पार्क के सामने महापर्व छठ मनाएंगे श्रद्धालु

ऐस सिटी पार्क के सामने महापर्व छठ मनाएंगे श्रद्धालु


डीएनएस न्यूज डेस्क
ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा पश्चिम की ऐस सिटी सोसायटी के श्रद्धालुओं द्वारा इस वर्ष की पारम्परिक पूजा छठ महापर्व का आयोजन सोसायटी के सामने पार्क में किया जा रहा है।दीपावली के छः दिन बाद भगवान सूर्य की उपासना पर आधारित इस महाव्रत के पर्व पर एस सिटी के साथ स्टेलर जीवन पैरामाउंट, एलआईजी फ्लैट आदि आसपास की सोसायटियां सक्रिय भागीदारी निभा कर आयोजन को सफल बनाती हैं।

देखें वीडियो


इस बार छठ महापर्व पर आयोजित हो रहे इस धार्मिक आयोजन में सोसायटी के उदय पाठक, पीयूष, अंजनी, दीपक झा, राजीव, जितेन्द्र, दिलीप, दीनदयाल सहित दर्जनों श्रद्धालु कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।


टिप्पणियाँ