अराजक तत्वों से परेशान पुलिस पीएसी से कराएगी दशहरा मेले की निगरानी
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। दशहरा मेला जिसे लखीमपुर शान माना जाता है उसमें अराजक तत्वों की अधिक भागीदारी से परेशान पुलिस ने पीएसी का सहारा लेने ठान ली है। कोतवाली पुलिस द्वारा मेले में पीएसी लगाने की गुजारिश उच्चाधिकारियों से की गई।
रविवार की रात अराजक तत्वों द्वारा एक कार्यक्रम में जमकर उत्पात मचाया गया था। जिसे लेकर कोतवाली पुलिस अब सख्त रुख में नजर आ रही है।
लखीमपुर का दशहरा मेला उत्तर प्रदेश में विख्यात है इस मेले का आयोजन बेहद खास तरीके से किया जाता है। नगर पालिका द्वारा एक माह तक चलाए जाने वाले इस मेले में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। इसी श्रंखला में रविवार की रात भोजपुरी संगीतों का कार्यक्रम चल रहा था। इसी के बीच नगर पालिका अध्यक्ष व सदर विधायक की उपस्थिति में अराजक तत्वों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया।
कुर्सियां तोड़ी गई, कईयों के बीच हुई हाथापाई
कुर्सियां तोड़ी गई, कईयों के बीच हाथापाई हुई और और मेला कोतवाली पुलिस मूकदर्शक बनी यह सब देखती रही। मामला जब सदर कोतवाली पहुंचा तो सदर कोतवाल ने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंच भीड़ को शांत कराया। जिसके बाद मेला कोतवाली पुलिस सुरक्षा में कमी का हवाला देते हुए खुद को बचाने में जुटी थी।
ऐसे में सदर कोतवाल अजय प्रकाश मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया, बल्कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ऐआरआई को प्रार्थना पत्र भेजकर पीएसी मुहैया कराए जाने की मांग की है।
मामले पर जानकारी देते हुए सदर कोतवाल अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कल की घटना को देखते हुए अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है। जिसे देखते हुए उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है वहीं आरआई से मेले में पीएसी मुहैया कराए जाने की मांग की है। जिस पर उन्हें पूर्व आश्वासन मिल चुका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें