वीडियो- छात्र राजनीति से बाहर निकले सदर विधायक योगेश वर्मा, खुदको और अपनी पार्टी को कर रहे हैं बदनाम- मोहन बाजपेई

छात्र राजनीति से बाहर निकले सदर विधायक योगेश वर्मा, खुदको और अपनी पार्टी को कर रहे हैं बदनाम- मोहन बाजपेई



राजनीतिक व व्यापारिक द्वेष के चलते मुझ पर दर्ज कराया है लूट का फर्जी मुकदमा- मोहन बाजपेई

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। राजनीतिक व व्यापारिक द्वेष के चलते एक सत्तापक्ष के विधायक ने मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य पर मेरे ऊपर लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि घटना वाले दिन एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद था फिर भी कोतवाली पुलिस ने मुझ पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। उक्त बातें बसपा नेता मोहन बाजपेई ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए रविवार की दोपहर कहीं।
उन्होंने कहा कि बीती 12 अक्टूबर सत्तापक्ष के विधायक योगेश वर्मा ने अपने निजी फायदे व मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे ऊपर लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। जबकि घटना वाले दिन ही मेरे ड्राइवर व कंडेक्टर द्वारा चौकी पर तहरीर दी गयी थी लेकिन उसके बाद भी मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। मोहन बाजपेई ने बताया कि 28 अक्टूबर को निघासन थाना क्षेत्र व पलिया में मारपीट की थी, जिसकी सूचना भी थाने पर दी गयी थी। कल पुन: ड्राइवर व कंडेक्टर ने मेरे क्लीनर दीपक भार्गव पुत्र राजू भार्गव को जलनिगम के पास रोककर मारपीट की। जिसकी सूचना भी कोतवाली पुलिस को दी गयी थी लेकिन फिर भी सदर विधायक योगेश वर्मा ने राजनैतिक व व्यापारिक द्वेष मानते हुए मेरे ही ऊपर फिर से लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है।

देखें वीडियो

https://youtu.be/HAXNmuAb7cA

भाजपा से सदर विधायक योगेश वर्मा को छात्र राजनीति से बाहर निकल आना चाहिए अब वे एक विधानसभा के विधायक हैं ऐसे में उनके द्वारा जो हरकते की जा रही हैं वह न सिर्फ उनकी बल्कि पार्टी की छवि को भी धूमिल कर रही है अगर सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस ने कोई भी गैर कानूनी कार्रवाई की तो वे और उनके समर्थक चुप नहीं बैठेंगे।
मोहन बाजपेई ने सदर विधायक पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उन पर यह पहला मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है इससे पहले भी तीन मुकदमे सदर विधायक योगेश वर्मा के इशारे पर उनके ऊपर मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। यह सभी फर्जी मुकदमें उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के लिए दर्ज कराए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बाबा भोलेनाथ इसकी सजा सदर विधायक जरूर देंगे, कहा कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, जिस तरह से उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है उससे उनके समर्थकों में खासा आक्रोश है अगर इस मामले में पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की तो वह अपने समर्थकों के साथ आंदोलन को मजबूर होंगे।

टिप्पणियाँ