लखीमपुर टाइगर्स ने शानदार जीत दर्ज कर किया फाइनल में प्रवेश
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर में चल रही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता लखीमपुर प्रीमियर के सेमीफाइनल में विजय पताका लहराते हुए लखीमपुर टाइगर्स व खालसा की टीमो ने फाइनल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। दो दिनों में सम्पन्न हुए इस सेमीफाइनल के प्रथम दिवस तराई वेलफेयर एसोसिएशन इन दिल्ली/एनसीआर के विवेक श्रीवास्तव व द्वितीय दिवस क्षेत्रीय एडीएम अरुण कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों व आयोजको की हौसलाअफजाई की।
प्रीमियर लीग 2 के चौथे दिन कल दोनों मैच में लखीमपुर टाइगर्स ने शानदार जीत दर्ज कराते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाज सूरज के बल्ले से निकले अतिशी 126 रनों ने कीर्तिमान गढ़ते हुए कल के दोनों मैच में सूरज को मैन आफ द मैच का सम्मान दिलाया।कल पहला मैच लखीमपुर टाइगर्स व कानपुर स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर स्ट्राइकर्स की समूची टीम महज 80 रन बना सकी।कानपुर की तरफ से खिलाड़ी इमरान ने दहाई का आंकड़ा छुआ मात्र 10 रन बनाए बाकी सब सस्ते में आउट हो गए।इस आसन लक्ष्य को बड़ी आसानी से बेधते हुए लखीमपुर टाइगर्स ने विजय हासिल की।लखीमपुर टाइगर्स की सधी गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट रिशू ने लिए और बल्लेबाजी के दौरान सूरज ने तेज 53 रन बनाए।सूरज को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
कल का दूसरा सेमीफाइनल मैच लखीमपुर टाइगर्स व खालसा के बीच खेला गया।इसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए लखीमपुर टाइगर्स ने 183 रन का विशाल लक्ष्य रखा।खिलाड़ी वीर ने 32, सूरज ने 73 व सुमित ने 42 महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी खालसा की टीम 30 रन पहले ही ढेर हो गयी।और लखीमपुर टाइगर्स ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।
प्रीमियर लीग 2 के द्वितीय सेमीफाइनल में सूरी की सधी गेंदबाजी की बदौलत खालसा टीम ने विजय पताका लहराते हुए आज सुबह फाइनल में धमाकेदार एंट्री की।रॉयल क्रिकेट एकाडमी व खालसा के बीच खेले गए इस सेमीफाइनल में आरसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन खालसा की सधी गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्र रक्षण के आगे आरसीए के बल्लेबाजों ने मात्र 85 रन में घुटने टेक दिए।जवाब में उतरी खालसा टीम ने यह आसान लक्ष्य महज 6 ओवर्स में ही पूरा कर लिया।खालसा टीम के गेंदबाज सूरी को सर्वाधिक 4 विकेट लेने के लिए मैन आफ द मैच के सम्मान से अलंकृत किया गया।दोनों फाइनल में पहुंची लखीमपुर टाइगर्स व खालसा के बीच आज दूसरे पहर महामुकाबला होगा।
इस दौरान कई सामाजिक संस्थाओं व समूहों में सक्रिय युवा समाजसेवी तराई वेलफेयर एसोसिएशन के विवेक श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतिभा विकास के लिए हर सम्भव स्तर पर प्रयास करना चाहिए।इस दिशा में क्रिकेट की प्रतिभाओ के विकास के लिए इस प्रीमियर लीग के आयोजक बधाई के पात्र हैं।तराई क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों के साथ अद्वितीय क्रिकेट प्रतिभाएं भी हैं लेकिन यथोचित पटल न मिलने से वो विकसित नही हो पाती। इस प्रीमियर लीग ने आयोजन के माध्यम से उन्हें तशालने व तराशने का जो सार्थक व सकारात्मक कदम उठाया है वो निश्चित ही सराहनीय है। श्री श्रीवास्तव ने तराई एकता, विकास व पहचान को लेकर सहयोग, सामंजस्य व उत्थान के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय तराई वेलफेयर एसोसिएशन के उद्द्देश्यों व उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें