मुख्यमंत्री ने कृषि महाविद्यालय कैम्पस का किया उद्घाटन बोले-जल्द ही मिलेगा जिले को मेडिकल काॅलेज
शिवम बाजपेई
लखीमपुर-खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोला गोकरननाथ के जमुनाबाद फार्म में कृषि महाविद्यालय कैम्पस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जल्द ही खीरी में एक और कृषि विज्ञान केंद्र और मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने कैम्पस के फैकेल्टी और छात्रों से नई तकनीकों के विकास का आह्वान किया। जिससे किसानों की कृषि लागत न्यूनतम हो सके। खीरी जनपद को प्रदेश का सबसे बड़ा जनपद बताते हुए मुख्यमंत्री ने इसके समग्र विकास की बात कही साथ ही किसानों के परिश्रम को सराहा और समय पर खाद, बीज के साथ ही अन्य सुविधावों की व्यवस्था का वादा किया। वहीं मुख्यमंत्री ने गोला गोकर्णनाथ के भगवान भोले नाथ के प्राचीन शिव मन्दिर को को लेकर कहा कि यह केंद्र विश्वप्रसिद्ध है, वह यहां का विकास करेंगे। गन्ना भुगतान को लेकर योगी ने मिलों को चेतावनी दी। कहा कि खीरी की 6 मिलों ने भुगतान कर दिया है। शेष तीन मिलें जल्द से जल्द किसानों का बकाया दें। मुख्यमंत्री ने गणना समितियों को पुनर्जीवित करने की भी बात कही। इस बार सात हजार क्रय केंद्र खोलने को कहा है। साथ ही तौल के 72 घंटे के अंदर किसानों के खाते में भुगतान करने के आदेश दिए हैं।
सपा बसपा पर निशाना साधते हुए उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन सरकारों के राजनीतिक एजेंडे में किसान थे ही नहीं। अब मोदी सरकार ने अन्नदाताओं के लिए सोचा है।
देखें वीडियो
तीन गांव को राजस्व का दर्जा देने का मांगा प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने खीरी के तीन वनटांगिया गांव को राजस्व का दर्जा देने के लिए अधिकारियों से प्रस्ताव मंगा है। उन्होंने कहा कि इन गांव के लोगों की भी अधिकार मिलने चाहिए। एक वर्ष के अंदर सभी सुविधाएं देने का वादा किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें