मंत्र उच्चारण के साथ खुल गया पर्यटकों के लिए दुधवा नेशनल पार्क
शिवम बाजपेई
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान आज पर्यटकों के लिए मंत्र उच्चारण के बाद खोल दिया गया। जिससे पर्यटकों में खुशी की लहर दिखी। दुधवा खुलने के आगाज पर पर्यटको को पहले दिन निशुल्क ही जंगल में प्रवेश मिला है।
दुधवा में पर्यटकों की आवाजाही बड़ी तादाद में होती है। देश ही नहीं विदेश तक के पर्यटक दुधवा जंगल घूमने के लिए यहां पहुंचते हैं। लोगों को इंतजार रहता है कि दुधवा नेशनल पार्क जल्द से जल्द खुले। बरसात के चलते इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाता है। दुधवा खुलने के कारण पहले दिन बहुत से पर्यटक दुधवा में मौजूद जिप्सी गाड़ियों से वन्यजीवों के दीदार करने के लिये जंगल के अंदर पहुँचे। जहां उन्होने बंगाल टाइगर के साथ साथ अन्य वन्यजीव और प्राक्रतिक सौन्दर्य का आन्नद भी लिया । पहले दिन आये सैलानियों के साथ मिलकर दुधवा के अधिकारियों ने भी घने जंगलों का भ्रमण किया। अब से पर्यटन डेली दुधवा टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे। पर्यटन सत्र का आगाज दुधवा टाइगर रिजर्व के जीएम वन निगम केके सिंह के द्वारा पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पर्यटकों को दीदार कराने हेतु दूर दराज़ से आए सैलानियों को उनकी सबसे लाडली दुर्गा (हाथी का बच्चे) ने लोगों का मनोरंजन किया। साथ ही सैलानियों ने छोटे भीम के साथ सेल्फी खिंचा कर यादगार पलों को अपने कैमरे में कैद किया। इसके अलावा दुधवा नेशनल पार्क खुलने के पहले ही दिन दूर दराज़ आय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरो में भी उत्साह दिखाया। पर्यटकों हेतु नेचर कंजर्वेशन एंड इको फाउंडेशन के सचिव लीलाधर उर्फ सोनू एवं उनकी टीम गाइड, चालकों द्वारा दुधवा टाइगर रिजर्व के पशु पक्षियों के फोटो की प्रदर्शनी भी लगाई गई जो कि पर्यटको का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
पर्यटन का आगाज करने से पूर्व पर्यटन के मुख्य द्वार एवं प्रवेश इंट्री पर दून इंटरनेशनल स्कूल पलिया खीरी एवं टाइगर डेन सोसाइटी पलिया खीरी के छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर साज-सज्जा का कार्य पूर्ण किया गया। नए पर्यटन सत्र की विशेषताओं के बारे में मुख्य अतिथि केके सिंह जीएम वन निगम एवं उप निदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी द्वारा बताया गया। ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें