ऐस सिटी ने उल्लास के साथ मनाई गुरुनानक जयंती, बांटा पर्यावरण जागरूकता का सन्देश
विवेक श्रीवास्तव
ग्रेटर नोएडा। हर पर्व व धार्मिक अवसरों पर सर्वसमाज के उत्साह व समन्वय से एकता, भाईचारे की मिसाल पेश करने वाली ग्रेटर नोएडा पश्चिम की सोसायटी ऐस सिटी में 550 वीं गुरुनानक जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नजदीकी सोसायटीज के सक्रिय सहयोग से सम्पन्न हुए इस वार्षिक कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक तेज पाल नागर रहे।
कार्यक्रमोपरांत सामूहिक लंगर के बाद सुखमनी साहिब सेवा जत्था समिति के लोगो ने एस सिटी के बाहर हरित पट्टी में पौधारोपण भी किया और लोगो से पर्यावरण को बचाने के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाने और उन्के देखभाल करने के साथ साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक को ना इस्तमाल करने की अपील भी की। इस मौके पर एस सिटी कोर टीम सदस्य दर्पण चावला, सुखविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, हरजीत सिंह, दीपक झा, सुशील गहलोत स्टेलर से देविन्द सिंह, नवीन पुरी सहित आस पास सोसायटियों के दर्जनों गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें