जलपुरा मे संघ स्थान पर इस खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जलपुरा मे संघ स्थान पर इस खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


विवेक श्रीवास्तव
नोएडा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हर वर्ष संघ अपने कार्यशैली के अंतर्गत बनाये गये स्थान पर खेल प्रतियोगिता कराई जाती रही है स्वयंसेवकॊ द्वारा ! इस बार भी यह ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जलपुरा मे संघ स्थान पर इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सोसाइटी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से बलक एवं बालिकाओ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया  और जीत अपने नाम दर्ज कराया!


सभी बिजेताओ को मा. रणवीर जी जिला संघ चालक एवं  प्रमोद जी सह-जिला सम्पर्क प्रमुख केशव नगर के पालक द्वारा पुरस्कृत तथा उत्साहित किया गया।

इस प्रतियोगिता में 100 मी दौड़, निम्बु-चम्मच दौड़ एवं बोरी दौड़ का मुख्य रुप से आयोजन किया गया था।

 एससिटी सोसाइटी के कुछ विजयी बने बच्चे :
अवनी, धन्वी, पलक, तेजस्वीनी, मृदुल, श्रुती. इशा, रिद्धि, अनुभव, ईशु एवं प्रनव. ये बच्चे बास्केटबॉल कोच श्रिमान करुण जी के सन्निध्य मे आभ्यास करते रहे हैं।


आस पास के सोसाइटी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से कुल भाग लेने वालो कि संख्या लगभग 500 थी और अपने-अपने उम्र के हिसाब से सभी ने अलग-अलग खेलो में भाग ले कर विजयी रहे, 100मी कि दौड़ में प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बालक-बालिकाओ के नाम जिसमे सबसे ज्यादा मैडल जितने  AceCity सोसाइटी के बालक बालिकाए रही जिन्होंने 15 मेडल जीते।


बोरी दौड मे प्रथम स्थान पाने वाले वलवन्त जी, अरिहन्त अर्डेन सोसाइटी निवासी रहे l
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक
श्रिमान शेखर जी(नगर कार्यवाह),  उदय शंकर (सह-नगर कार्यवाह) एवं दीपक जी (भाग शारीरिक प्रमुख ) तथा नगर कार्यकरणी स्वयंसेवक, केशव नगर ग्रेटर नोएडा वेस्ट रहे।

टिप्पणियाँ