चोरी की मोटरसाइकिलों को नेपाल में बेचने वाले तीन ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार
बरामद हुई 14 मोटरसाइकिलें, भेजे गए जेल
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी निघासन कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शुक्रवार को 3 शातिर वाहन चोरों को दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है इनकी निशानदेही पर 12 अन्य बाईकें भी पुलिस ने बरामद की हैं। यह अपराधी चोरी की मोटरसाइकिलों को नेपाल में बेचते थे।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी खीरी पूनम ने बताया कि शुक्रवार को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम चूरा टांडा नहर पुलिया से चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित तीन शातिर वाहन चोरों नीरज पुत्र राजू निवासी ग्राम बरोठा, अतुल पुत्र मेला राम निवासी ग्राम लखाही व वसीम पुत्र ताहिर निवासी ग्राम लोहारी थाना निघासन को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर 12 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। यह चोरी की मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर डालकर इन्हें पड़ोसी देश नेपाल में बेचते थे। मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें