घर में घुसकर युवक को मारी गोली फिर बांके से खांद कर उतारा मौत के घाट
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को मंगलवार-बुधवार की रात गांव के ही एक युवक गोली मार दी। अघमरा होने पर उसे बांके से खांद डाला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव मुर्तजा अलीनगर निवासी रामप्रसाद (35) अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मंगलवार की रात अपने घर में सो रहे थे, इसी दौरान देर रात गांव का ही पूसे नाम का युवक घुस आया उसने रामप्रसाद पर फायर कर दी जिससे रामप्रसाद गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद उसने बांके से प्रहार कर रामप्रसाद को खांद डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। मामले पर जानकारी देते हुए कोतवाल मोहम्मदी संजय त्यागी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है हत्या आरोपी मृतक के घर में किसी से मिलने गया था इसी दौरान मृतक जाग गया था। जिस कारण आरोपी ने मृतक पर फायर कर दी और उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में जांच की जा रही है जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें