मंत्री बनकर एसपी को शिफारशी कॉल करने वाले दो गिरफ्तार
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मंत्री व मंत्री का पीआरओ बनकर एसपी खीरी को शिफारशी कॉल करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
पुलिस मीडिया सेल एसपी खीरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को एसपी खीरी पूनम के पास उनके सीयूजी नंबर पर मंत्री व उनका पीआरओ बनकर कर एक फोन कॉल आई। जिसमें गौरीफंटा पलिया से मथुरा चलने वाली बसों के संबंध में सिफारिश की गई। जिस पर एसपी खीरी को संदेह हुआ उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को पलिया बस अड्डे लखीमपुर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके द्वारा यह कॉल की गई थी। इसमें पहला युवक गौरव शाक्य पुत्र महेंद्र कुमार निवासी रेलवे कॉलोनी थाना कोतवाली सदर जनपद मथुरा व दूसरा राजवीर सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी तरौली थाना छाता जनपद मथुरा है। दोनों के विरुद्ध पुलिस ने पर्याप्त सबूत जुटाकर गिरफ्तार किया है और बाद में इन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और राजवीर सिंह बस मालिक है तथा गौरव उसका सहायक कर्मचारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें