नन्हे-मुन्ने बच्चों ने तो मोह लिया मन, भावुक हुए कई अभिभावक

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने तो मोह लिया मन, भावुक हुए कई अभिभावक



लखनऊ पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। लखनऊ पब्लिक स्कूल की स्थानीय लखीमपुर की शाखा के प्रांगण में वार्षिकोत्सव अपनी गरिमामय भव्यता के साथ संपन्न हुआ। भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रवि वर्मा, सदस्य विधान परिषद एवं राष्ट्रीय महासचिव,सपा ने मां सरस्वती के पूजन, दीप प्रज्ज्वलन एवं  ‘गणेश वंदना’ की उत्कृष्ट प्रस्तुति एवं विद्यालय के प्रबंध तंत्र के सभी सम्मानित जनों के मध्य प्रारंभ हुआ।


प्री-प्राइमरी के नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपने ईश-प्रेम पर आधारित नृत्य “डीप- डीप- डीप”  की मनमोहक प्रस्तुति से समॉ बांध दिया । प्राइमरी के बच्चों ने अपने डांस सांग “वी कुड बी हीरोज्” की अनुपम प्रस्तुति में अपने भावी भविष्य की रूपरेखा का सार्थक मंचन किया एवं अपने अध्यापक- अध्यापिकाओं के सम्मान में “गुरु वंदना” की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित सांकेतिक नाट्य माईम  ‘प्रहरी’, कई देशों के नृत्यओ पर आधारित  मिश्रित इंटरनेशनल नृत्य,  स्वागत गीत 'शुभ दिन है आज का', डांडिया- डांस ‘गुजरात की खुशबू’  आदि कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मुग्ध कर लिया।



मुख्य अतिथि ने विद्यालय के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को स्ट्रॉली देकर भी दसम्मानित किया। साथ ही इन छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विशेष अतिथि श्री विजय आनंद, सीओ सिटी लखीमपुर ने बच्चों को ट्रैफिक रूल्स एवं सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में 100 नंबर की बजाय नये नंबर 112 नंबर को भी प्रयोग करने के बारे में बताया। विद्यालय के फाउंडर मैनेजर श्री एस. पी. सिंह (पूर्व एम.एल.सी.), प्रशासिका श्रीमती कांति सिंह (वर्तमान एम.एल.सी.), निदेशक नेहा सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों को सराहा एवं बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रमों की मुक्त कंठ  से प्रशंसा की।





कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों का प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा ने आभार व्यक्त किया एवं सभी  प्रतिभागियों, शिक्षक - शिक्षिकाओं व इंचार्जेज  को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।


टिप्पणियाँ