यह कहां से आ गया बाघ और एक किसान को खा गया

यह कहां से आ गया बाघ और एक किसान को खा गया


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। खेत की गुड़ाई कर रहे एक किसान पर बृहस्पतिवार की दोपहर एक बाघ ने हमला कर दिया। आस पास काम कर रहे लोग जब शोर मचाने लगे तो बाघ किसान को जंगल के अंदर खींच ले गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने जब किसान की तलाश शुरू की तो उसका अध खाया शव कर्तनिया घाट रेंज में मिला।
तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के गांव दलराजपुर निवासी सर्वजीत (40) पुत्र दिलीप सिंह बेलरायां रेंज के अंतर्गत मजरा पूरब स्थित अपने खेत में बृहस्पतिवार को गुड़ाई कर रहे थे। दोपहर के करीब पास ही के जंगल से निकले एक बाघ ने सर्वजीत पर हमला कर दिया। यह देखकर आसपास के लोग शोर मचाने लगे तभी बाघ किसान को खींच कर जंगल के अंदर चला गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग व पुलिस टीम ने जब सर्वजीत की तलाश शुरू की तो उसका आध खाया शव कर्तनिया घाट रेंज में मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन रेंजर दिनेश वडोल व फॉरेस्ट गार्ड जग मोहन मिश्र ने इस बात की पुष्टि की कि प्रथम दृष्टया यह हमला बाघ का ही लग रहा है।


दिनेश वडोल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 10 हजार रुपए वन विभाग की तरफ से तत्काल सहायता मृतक के परिवार को दी गई है। वहीं एसडीएम की संस्तुति के बाद 5 लाख की सरकारी मदद मृतक के परिजनों को दी जाएगी।

टिप्पणियाँ