मेहनताना मांगने पर होटल मालिक ने अपने साथियों से मिलकर की ठेकेदारों की पिटाई

मेहनताना मांगने पर होटल मालिक ने अपने साथियों से मिलकर की ठेकेदारों की पिटाई



जमकर चले ईट-पत्थर, हुई फायरिंग

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोतवाली सदर क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार की शाम एक होटल मालिक ने मेहनताना मांगने आए ठेकेदारों की पिटाई शुरू कर दी।  जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और  होटल के बाहर ही ईट-पत्थर चलने लगे  इस दौरान फायरिंग भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है।
  जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुनपुरवा रोड स्थित कृष्णा मैरिज हॉल में फोरसीलिंग व अन्य मरम्मत का कार्य चल रहा था। जहां ठेकेदार अक्षय गुप्ता निवासी निर्मलनगर अपने साथी शिवा व अजय के साथ शुक्रवार को होटल मालिक मनमोहन मौर्य से अपनी मेहनत का पैसा मांगा तो मनमोहन मौर्य अपने साथी शक्ति व प्रियांशु मौर्य के साथ उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। यही नहीं विवाद ज्यादा बढ़ने पर होटल मालिक अपने साथियों संग मिल कर ठेकेदार अक्षय गुप्ता, शिवा व अजय के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद होटल मालिक मनमोहन मौर्य, प्रियांशु मौर्य व शक्ति ने छत पर चढ़ कर ईंट-पत्थर चलाने लगे। यह देख राहगीरों ने जैसे तैसे अपने आप को बचाया। बताते चले लगभग 20 मिनट ईंट-पत्थर चलते रहे। इस दौरान फायरिंग भी की गई जो मिस हो गई। इधर किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जिस पर मिश्राना चौकी इंचार्ज रामसमुझ सरोज, शिव प्रकाश पांडे, अमित शर्मा व वीरेंद्र यादव दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया।

टिप्पणियाँ