यह कैसा हुआ खेल, जीवित को मृतक दिखाकर जमीन कर दी दूसरे के नाम

यह कैसा हुआ खेल, जीवित को मृतक दिखाकर जमीन कर दी दूसरे के नाम


तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुंचा पीड़ित 

कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी। तहसील सभागार में एसडीएम एस सुधाकरन की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील दिवस संपन्न हुआ । तहसील दिवस में कुल 15 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें पुलिस विभाग और राजस्व की एक एक शिकायत मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । एसडीएम सुधाकरन ने सभी शिकायतों को सम्बन्धित विभाग को निस्तारण करने के निर्देश दिए। मंगलवार को तहसील दिवस में एक अजीबोग़रीब शिकायती पत्र को देख एसडीएम भी चकित हो गए। जब जीवित व्यक्ति को मृत बताकर जमीन दूसरे के नाम दर्ज करने का प्रार्थना पत्र एसडीएम के हांथ में आया।
तहसील धौरहरा में मंगलवार को तहसील दिवस में संडौराकला निवासी गोवर्धन ने एसडीएम को शिकायती पत्र दे आरोप लगाया कि उसकी जमीन गाटा संख्या 330 रमनगरा की खतौनी पर दर्ज है। क्षेत्रीय लेखपाल ने उसको मृतक दर्शाकर जमीन राममूर्ति पुत्र ओमप्रकाश के नाम दर्ज कर दी है  जबकि शिकायत कर्ता अभी जीवित है। आरोप है कि शिकायत कर्ता की जाति भी अलग है फिर भी लेखपाल ने दूसरे के नाम जमीन कर दी। वहीं ढखेरवा निवासी पूनम देवी ने प्रार्थना पत्र दे आरोप लगाया है कि उनकी जमीन गाटा सं. 1083 ढखेरवा चौराहा पर स्थिति है। जिसपर सरयू सहकारी गन्ना मिल बेलरायां द्वारा विगत 10 वर्षो से गन्ना सीजन में जबरन क्रय केंद्र स्थापित कर लिया जाता है । इस बार भी मिल द्वारा जमीन में क्रय केंद्र  लगा लिया गया है। पीड़िता ने खेत खाली करवाने की एसडीएम से गुहार लगाई है। चौकाने वाले प्रार्थना पत्र पर एसडीएम ने जल्द ही कार्यवाही करवाने के निर्देश देते हुए बताया कि दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

टिप्पणियाँ