कोतवाली में आकर बोला युवक मैंने की है अपनी पत्नी की हत्या

कोतवाली में आकर बोला युवक मैंने की है अपनी पत्नी की हत्या


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात हुई विवाहिता की हत्या का खुलासा शुक्रवार की शाम हो गया। मृतका की मालकिन द्वारा उसके पति को कोतवाली लाया गया, जहां मृतका के पति ने अपने जुर्म को कुबूल कर लिया। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिव कालोनी में रहने वाली कविता गुप्ता (30) पत्नी पवन गुप्ता की हत्या बृहस्पतिवार की रात हो गई थी। जिसके बाद पुलिस कातिल को तलाशने में जुटी थी। इसी बीच शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे शिव कालोनी निवासी मृतका की मालकिन सोनिया आर्या कविता के पति पवन को लेकर कोतवाली आ गई। इस दौरान पुलिस के सामने पवन ने अपने जुर्म को कबूल करते हुए बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या गला दबाकर की है क्योंकि उसकी पत्नी के नाजायज संबंध सरवती देवी कालोनी निवासी दीपक शुक्ला से थे। जिससे वह परेशान रहता था और इसी के चलते उसने अपनी पत्नी कविता की बृहस्पतिवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी है। कबूल नामे के बाद पुलिस ने पति पवन को हिरासत में ले लिया है।

टिप्पणियाँ