15-15 हजार के दो ईनामियां बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

15-15 हजार के दो ईनामियां बदमाशों को पुलिस ने दबोचा


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। निघासन थाना पुलिस ने 15-15 हजार के इनामियां दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी निघासन कोतवाल दीपक शुक्ला ने बुधवार की दोपहर मीडिया को दी। दोनों ही बदमाश गौवध के जघन्य अपराध होने लिप्त थे।
निघासन कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि एसपी खीरी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के तारानगर चौराहे पर दो बदमाशों नासिर पुत्र नवाब निवासी ग्राम हरसिंहपुर व मंजूर खान पुत्र नासिर निवासी ग्राम हरसिंहपुर थाना निघासन को गिरफ्तार किया है। दोनों ही शातिर किस्मत अपराधी हैं। जिनके द्वारा संगठित रूप से गिरोह बना कर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए गांव वध का जघन्य अपराध किया जा रहा था।

टिप्पणियाँ