यमुना सफाई अभियान में खीरी की 2 प्रतिभाओं सहित कुल 60 लोग हुए सम्मानित

यमुना सफाई अभियान में खीरी की 2 प्रतिभाओं सहित कुल 60 लोग हुए सम्मानित


डीएनएस न्यूज़ डेस्क
भविष्य में होने वाले जल संकट को भांप कर अगर अभी से उसके समाधान ऊपर काम नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब लोग बूंद बूंद पानी के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाएंगे। जल संकट एक बहुत बड़ी समस्या बनकर जनमानस के सामने आने वाला है ऐसे में इससे निपटने की तैयारी अभी से की जानी चाहिए कुछ इन्हीं विचारों और उद्देश्यों के साथ चलाए जा रहे
स्वच्छ यमुना अभियान के तत्वावधान में नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित यमुना संवाद नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय योग गुरु मंगेश त्रिवेदी को सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत विकास परिषद , प्रो राजेश मल्होत्रा, प्रमुख एम्स अस्थिरोग विभाग एवं एम्स ट्रामा सेंटर, प्रो संजय राय, सामुदायिक चिकित्सा विभाग एम्स के द्वारा “यमुना सेवक सम्मान -2019 “ से सम्मानित किया गया योग गुरु मंगेश त्रिवेदी के साथ ही लखीमपुर के अनुराग पांडे कार्यरत जल संसाधन मंत्रालय
को भी यमुना रक्षक  सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही देश भर से आए 50 लोगों को यमुना सेवक एवं यमुना रक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सुरेश जैन रा. संगठन मंत्री, भारत विकास परिषद, प्रो. राजेश मल्होत्रा प्रमुख एम्स अस्थिरोग विभाग एवं एम्स ट्रामा सेंटर, प्रो. संजय राय सामुदायिक चिकित्सा विभाग एम्स एवं इस्कॉन से अमोघलीला दास को भी सम्मानित किया गया।

तराई वेलफेयर एसोसिएशन एम सहित भारत विकास परिषद के बुद्धिजीवियों की है मुहीम

यमुना नदी की सफाई के लिए चलाई जा रही मुहिम को वृहद रूप देने के लिए जहां तराई वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी कमर कस रखी है तो वहीं उसके साथ ही एम्स दिल्ली कई डॉक्टर और बुद्धिजीवियों सहित समाज के हर वर्ग का जुड़ाव बड़ा है यह मुहिम धीरे-धीरे रफ्तार ले रही है हर महीने के प्रत्येक शनिवार को इस अभियान से जुड़े हुए लोग यमुना नदी की सफाई में श्रमदान करते हैं और इन्हीं लोगों की प्रतिभा को सराहना के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित 25 दिसंबर को आयोजित हुआ था।

नदियों का जल है तब तक जीवन है 

इस अवसर पर योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने कहा कि नदियां हैं नदियों का जल है तब तक जीवन है, अगर नदियां समाप्त हो गई तो यह जीवन भी समाप्त हो जाएगा।
अतः हमारा परम कर्तव्य है कि अगर हमें इस धरती को बचाए रखना है तो हमें नदियों को भी बचाए रखना होगा।


 कार्यक्रम  का आयोजन एम्स एम्स हॉस्पिटल के फैकल्टी वरिष्ठ वैज्ञानिक अस्थिरोग विभाग के डॉ विवेक दीक्षित ने किया।

सदर विधायक सहित खीरी के लोगों ने दी शुभकामनाएं

योग गुरु की इस उपलब्धि के लिए नगर विधायक योगेश वर्मा, हिमांशु तिवारी, योग प्रशिक्षक  कुलदीप वर्मा, अमित शुक्ला, प्रिंस रंजन बरनवाल ने मंगेश त्रिवेदी एवं अनुराग पाण्डेय को शुभकामनायें दी एवं ख़ुशी व्यक्त की है।

खीरी के लोग भी योग में ले सकेंगे डिग्री व डिप्लोमा

योग गुरु मंगेश ने बताया कि जल्द ही लखीमपुर वासियों के लिए भी यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से योग सर्टिफिकेट डिग्री व डिप्लोमा के कोर्स एवं योगा सर्टिफिकेशन बोर्ड से योग सर्टिफ़िकेट कोर्स कराने का समुचित प्रबंध लखीमपुर में किया जाएगा जिससे कि  ज़िले के युवाओं को योग के क्षेत्र में रोजगार मिल सके

योग गुरु को मिल चुके हैं कई महत्वपूर्ण सम्मान

इससे पहले योग के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए मंगेश त्रिवेदी को योग रत्न महर्षि पतंजलि सम्मान , आज की दिल्ली अचीवमेंट अवॉर्ड , राष्ट्रीय समता सम्मान , स्वराज रक्षक सम्मान , ह्यूमानिटी अचीवेर्स अवार्ड , द प्राइड ओफ दिल्ली अवार्ड  , कंट्री प्राइड अवार्ड , आदि दर्जनो सम्मानोंं से सम्मानित किया जा चुका है।

इसके अलावा योग गुरु मंगेश त्रिवेदी पर आधारित विशेष कार्यक्रम का निर्माण एवं प्रसारण लोकसभा टी॰ वी॰ तथा सी॰एन॰ बी॰सी॰ न्यूज़ चैनल ने किया ! तथा इस वर्ष  योग दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री मोदी जी के कार्यक्रम के साथ न्यूज़ चैनल इंडिया टी॰वी॰ पर मंगेश त्रिवेदी के योग के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ था

विदेशों में भी दे रहे हैं योग की शिक्षा

जनपद के निवासी योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने देव संस्कृति विश्वविध्यालय से योग से परास्नातक करने के बाद पिछले 14 वर्षों से देश की राजधानी में लोगों को योग के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने का कार्य कर रहे हैंं। वह नियमित रूप से चीन दूतावास , कोस्टा डि रीक्का दूतावास एवं अर्जेंटेना दूतावास में योग की कक्षा का आयोजन करते हैंं। इसके अतिरिक्त अपनी कम्पनी योगाकरो के द्वारा पूरे देश में योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराते हैंं।

टिप्पणियाँ