वीडियो- सीवर में गिरी गाय को कैसे ऐससिटी के लोगों ने बचाया

सीवर में गिरी गाय को कैसे ऐससिटी के लोगों ने बचाया


विवेक श्रीवास्तव
ग्रे नोएडा वेस्ट-  सेक्टर 1 स्थिति ऐस सिटी के सामने खुले पड़े सीवर लाइन में कल शाम को एक गाय गिर गयी थी , जिसकी जानकारी आज सुबह होते ही सोसाइटी निवासियों तक पहुंची , खबर मिलते ही कुछ जागरूक नागरिक घटना स्थल पर पहुंचे और गाय को बाहर निकालने की कोसिस शुरू की लेकिन गड्ढा गहरा होने के कारण शुरुवाती दौर में सफल नहीं रहे फिर ग्रे नोएडा अथॉरिटी, शासन, प्रसाशन  व राजनेताओ  को संपर्क साधा गया , लेकिन सिर्फ बिसरख पुलिस और फायर बिग्रेड के अलावा कोई नहीं पहुंचा और न हो कोई मदद, फायर बिग्रेड के पास कोई उपयुक्त उपकरण नही थे।

देखें वीडियो


उस कारण वो सिर्फ मूक दर्शक बनी खड़ी रही लेकिन बिसरख पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ आम नागरिकों के साथ श्रमदान किया, एक प्राइवेट क्रेन को बुलाया गया,
बराबर में गड्ढा खोद कर बड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पैर में थोड़ी चोट है जिसका प्राथमिक उपचार करा दिया गया है।
गाय अभी उसी स्थान पर निवासियों की देख रेख में है और गाय के खाने की भी व्यवस्था की जा रही है।


ऐसे सीवर लाइन  के घुले हुए खतरनाक गड्ढे पुरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में है जहाँ से पहले भी कभी मोटर साइकिल तो कभी कार तो कभी जानवर गिरने की खबर सामान्य है, प्रशासन की इस अनदेखी से भविष्य में भी ऐसी घटनाओं की उम्मीद बनी रहेगी।
इस पुरे घटनाक्रम में मुख्य सहयोगी बिसरख पुलिस व ऐस सिटी निवासी विनय, अनुराग, दिलीप भट्ट, अंजनी,सन्नी, विशाल, उदय व अन्य दर्जनों लोग रहे।

टिप्पणियाँ