वीडियो- क्या हुआ जब रिश्तेदार महिलाओं ने दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में दिया प्याज

वीडियो- क्या हुआ जब रिश्तेदार महिलाओं ने दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में दिया प्याज


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। प्याज की बढ़ी हुई कीमतें इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ऐसे में लखीमपुर में हुई एक शादी शनिवार को व्हाट्सएप और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोग इसे शेयर करते नजर आ रहे हैं व्हाट्सएप और फेसबुक पर चल रहे इन फोटो और वीडियो में कुछ महिलाओं दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट के रूप में प्याज देती नजर आ रही हैं।

देखें वीडियो

यूट्यूब लिंक
https://youtu.be/HqLnJxcLLwE

शहर के एक मैरिज लॉन में डॉक्टर उपेंद्र वर्मा की शादी शुक्रवार की रात हुई। इसी दौरान रिश्तेदार कुछ महिलाओं ने उपेंद्र वर्मा व उनकी पत्नी को स्टेज पर जाकर एक डोलची में पैक प्याज का गिफ्ट पैक दिया जो इन महिलाओं द्वारा शनिवार को व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर कर दिया गया। देखते ही देखते यह वीडियो और फोटो हजारों मोबाइल यूजर्स तक पहुंच गया। जिसके बाद इस मामले पर उपेंद्र ने बताया कि उनकी रिश्तेदार कुछ महिलाओं ने उन्हें यह अनोखा तोहफा दिया है। जिस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है उन्हें यह तोहफा इस महंगाई में अच्छा लगा। इन दिनों जो कीमत प्याज की है ऐसे में इससे बहुमूल्य तोहफा और कोई नहीं हो सकता। इसे कुछ दिन इस्तेमाल में भी लिया जा सकता है। वहीं प्याज को गिफ्ट के रूप में देने वाली महिला ने बताया कि फूल और गुलदस्ते देने से अच्छा उन्हें प्याज देना लगा क्योंकि इन दिनों जो प्याज की कीमत है उससे वह कीमती खाद्य में शामिल हो चुका है और आम आदमी की तरफ से सरकार तक यह अपनी आवाज पहुंचाने का एक तरीका भी था।

दूल्हा दुल्हन

टिप्पणियाँ