व्यापारियो की समस्याओं को लेकर व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष को गया सौंपा ज्ञापन
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने लखीमपुर पहुंचे, जहां उन्हें टेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने व्यापारियों की समस्या को लेकर को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद मनीष गुप्ता मीडिया से भी मुखातिब हुये। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से व्यापारियों को मिल रही तमाम सुविधाओं की जानकारी भी दी।
प्रेसवार्ता के दौरान उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि सरकार छोटे उद्यमियों को और मजबूत बनाने के लिये तमाम तरह की योजनायें चला रही है, इनमें सब्सिडी का भी प्राविधान है। मछली उद्योग के लिये भी सरकार ने 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने की योजना बना रखी है। व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिये कलेस्टर समूह का गठन किया जायेगा। करीब 300 करोड़ रुपये खर्च कर सरकार छोटे व्यापारियों को और मजबूत बनाने की तैयारी में है। प्याज की महंगाई पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्याज उगाने वाले किसानों को बीज मुफ्त दिये जाएगे। जिससे उनके लागत मूल्य में कमी आ सके। जिन क्षेत्रों में प्याज अधिक होता है वहां जलभराव के कारण प्याज के दामों में बढ़ोत्तरी हो गयी थी, सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुये बाहर से प्याज आयात किया है।
वहीं ट्रेडर्स एण्ड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मनीष गुप्ता को जिन समस्याओं से अगवत कराया गया, उनमें लोड चेकिंग के नाम पर बिजली विभाग द्वारा घरेलू एवं ओद्यौगिक उपभोक्ताओं का उत्पीड़न, प्रभावशाली लोगों से बकाया धनराशि न वसूल किया जाना, जीएसटी विभाग में काफी समय से चली आ रही बकायेदारी को लेकर उत्पीड़न किया जाना, पिछले कई वर्षों से अधिकारियोंं द्वारा एक पक्षीय एवं स्वविवेक द्वारा किये गये मनगढ़न्त आदेश का पुर्नरीक्षण किया जाना, व्यापारियों की पुरानी बकायेदारी को समाप्त किया जाना, व्यापारी पेंशन योजना का प्रचार-प्रसार सरकार द्वारा वृहद स्तर पर किये जाने का अनुरोध, गुड़ निर्माताओं हेतु सरकार द्वारा विधिवत नीति का निर्माण किया जाना, जिससे उद्योग व्यवस्थित हो सके और प्रदेश के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के व्यापारियों को अपमानित किया जा रहा है, ऐसी घटनाओं पर रोक लगाया जाना, जैसा कि देवरिया जनपद के जिलाधिकारी द्वारा एक प्रतिष्ठित व्यापारी की सरेआम उनके सुरक्षा कर्मियकर्मियोंं पिटाई किया जाना, जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है। इस दौरान एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, जिला महामंत्री रामगोपाल अवस्थी, जिलाध्यक्ष महिला निधि गुप्ता, विस्तारक अम्बुज गुप्ता, नगर अध्यक्ष युवा मयंक गुप्ता सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें