लखीमपुर- सीएए को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर, टीमें गठित
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर देश के कुछ हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए खीरी का पुलिस व प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। अफवाह फैलाने वाले या सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल कर लोगों को भड़काने वालों पर अब पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन के संयुक्त अधिकारियों की निगरानी टीमें बनाई गई हैं। यह जानकारी सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम ने संयुक्त रूप से दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि सीएए को लेकर देश के कुछ हिस्सों में हिंसा की स्थिति है। ऐसे में खीरी के लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद हो गया है। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के नेतृत्व में जिले भर में कई टीमें बनाई गई हैं जो अफवाह फैलाने वालों पर अपनी पैनी नजर रखेगी। जो भी फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक पूनम ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैला रहा है या लोगों को भड़का रहा है तो ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत थाने पर दें। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि इस कानून पर लोगों को जागरूक करने का काम करें, जिससे खीरी जिले में किसी भी तरह से शांति व्यवस्था भंग न हो। पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सोशल नेटवर्किंग साइट और अन्य जगहों पर भी अपनी पैनी नजर रखे हुए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें