अटेवा के समर्थकों ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर किया रक्तदान

अटेवा के समर्थकों ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर किया रक्तदान


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस एवं पेंशन बहाली आन्दोलन के शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर "अर्द्धसैनिक बलों को समर्पित रक्तदान शिविर" का आयोजन जिला चिकित्सालय लखीमपुर स्थित ब्लड बैंक पर किया गया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिये समर्पित अटेवा के सिपाहियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने डॉ. रामाशीष सिंह के चित्र पर माल्यर्पण कर किया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा रक्तदान कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार से जुड़े रक्तदान कार्यक्रम की सराहना की गई एवं शुभकामनाएं दी गयी।


रक्तदान कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में प्रदेश सयुंक्त मंत्री एवं जिला सरंक्षक संदीप वर्मा, जिला महामंत्री पंकज वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय, वरिष्ठ सलाहकार विनय यादव, कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश, जिला सयोजिका डॉली वर्मा, जिला मंत्री बलवीर यादव, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, सतीश वर्मा(अध्यक्ष पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ), संगठन मंत्री अवधेश प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी रामानुज वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष लखीमपुर नागेन्द्र वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नकहा वीरेंद्र सिंह वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष फूलबेहड़ मनोज वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बेहजम अंजनी वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मितौली आनंद पाल, ब्लॉक अध्यक्ष रमियाबेहड़ तारकेश्वर राय, ब्लॉक अध्यक्ष निघासन पंकज वर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ0 कमल मौर्य, डॉ0 माधव चतुर्वेदी, सह सयोजिका ज्योति यादव, ब्लॉक अध्यक्ष धौरहरा राम मिलन भार्गव, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय सयुंक्तमंत्री उमेश चौरसिया व अन्य साथियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। महारक्तदान कार्यक्रम के दौरान राधेश्याम वर्मा, पूर्णेश कुमार, पंकज वर्मा, राम विनय, राममिलन भार्गव, दिलीप कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा, विनोद कुमार, राम यस प्रजापति, जितेंद्र सिंह, सतीश कुमार वर्मा, सोमेंद्र कुमार मौर्य, राकेश कुमार, मिथिलेश कुमार चौरसिया, मनीष कुमार वर्मा, रूप सिंह यादव, विजय सिंह, गौरव कुमार, कविंद्र कुमार, महिपाल, मनोज कुमार, रजत सिंह बघेल, बलवीर सिंह यादव, मनोज कुमार, डाली वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, सुजीत सम्यक, रामानुज वर्मा, संदीप वर्मा  राकेश कुमार यादव, अवधेश प्रताप सिंह, विकास वर्मा,  रामबाबू बाजपेई, शंकर दयाल, सतीश कुमार, तारकेश्वर राय, कमलेश कुमार यादव, प्रवीण कुमार साह, कैश, शिवम राजवंशी, मनीष कुमार वर्मा, आनंदपाल, पंकज वर्मा,  रामदेव प्रसाद, विमल मौर्य, राजेश सचान सहित लगभग पांच दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर गीता वर्मा, ज्योति तोमर, सोनिया शर्मा, पूनम कुमारी, आशा, शमीना रिज़वान, सारिका श्रीवास्तव, पूजा राय, ज्योति यादव, फरजाना खान, हरिशंकर वर्मा सहित ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 के0पी0सिंह कुशवाहा, डा0संदीप वर्मा, राज्यकर्मचारी सयुंक्त परिषद के अध्यक्ष महंत सिंह एवं समस्त स्टाफ ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

टिप्पणियाँ