खीरी में भी लगी प्रदर्शन व जुलूस पर पाबंदी, शामिल हुए तो होगी कार्रवाई
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। सीएए को लेकर देश हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए खीरी पुलिस ने भी कमर कस ली है। इसी के मद्देनजर खीरी जिले में भी अब धरना-प्रदर्शन/ जुलूस और सभा पर रोक लगा दी गई है। अगर कोई भी व्यक्ति इन में सम्मिलित होता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। पूरे यूपी में पहले से ही धारा 144 प्रभावी है।
पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब धारा 144 सीआरपीसी लागू है। किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन सभा जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद भी यदि कोई व्यक्ति/ संगठन/प्रदर्शन अथवा सभा हेतु व्यक्तियों को बुलाता है और उसमें कोई भी व्यक्ति शामिल होता है तो दोनों के विरुद्ध पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें